रायपुर: फर्जी ईडी ऑफिसर्स बनकर रायपुर में दो शातिर ठगों ने चार अधिकारियों को चूना लगाया है. दोनों आरोपियों का नाम अश्विनी भाटिया और निशांत इंगडे है. दोनों शातिर ठगों ने खुद को ईडी अधिकारी बताकर छत्तीसगढ़ के एक दो नहीं बल्कि चार सरकारी अधिकारियों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया और 22 लाख से ज्यादा रुपए ऐंठ लिए.
फेक ईडी अफसर बनकर लगातार कर रहे ठगी : दोनों आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी हैं. दोनों ने हर अधिकारी से करीब पांच लाख साठ हजार रुपये ऐंठे हैं. दोनों आरोपियों ने एक ही तरीके से देश भर में लोगों को धोखा दिया. इनके खिलाफ दुर्ग में भी एक केस दर्ज था. इनमें एक आरोपी फोन से बात करता था. दूसरा आरोपी, अधिकारियों को ईडी का भय दिखाकर पैसे की डिमांड करता था.
''अपने अच्छे कम्युनिकेशन स्किल और धाराप्रवाह अंग्रेजी के दम पर आरोपियों ने पीड़ितों का विश्वास जीतने का काम किया. अब तक इन लोगों ने छत्तीसगढ़ में चार सरकारी अधिकारियों को चूना लगाया है. इस मामले में जांच चल रही है": नीरज चंद्राकर, एएसपी ग्रामीण, रायपुर
ईडी, सीबीआई और आयकर अधिकारी बनकर भी की ठगी: पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी न सिर्फ ईडी अधिकारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे बल्कि ये सीबीआई ऑफिसर्स, EOW अधिकारी और आयकर अधिकारी बनकर भी लोगों को चूना लगाते थे. ये ऐसे लोगों को अपने चंगुल में फंसाते थे, जो इनकी धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने के झांसे में फंस जाते थे. पुलिस ने अभी दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से इन दोनों की एक दिन की रिमांड मांगी है. पूछताछ में कई और खुलासे होने की उम्मीद है.
ठगों से सावधान: छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी और इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है. प्रदेश में कथित तौर पर शराब घोटाले और कोयला घोटाले का खुलासा ईडी ने किया है. इन दोनों मामले में लगातार कार्रवाई चल रही है. इस तरह के माहौल में अब ठग भी सक्रिय हो गए हैं. शातिर ठग केंद्रीय जांच एजेंसी के नकली अधिकारी बनकर लोगों को फ्रॉड का शिकार बना रहे हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है ताकि वह ठगों के चंगुल में न आ सकें.