ETV Bharat / state

महंगे गिफ्ट का झांसा देकर रायपुर में लॉ कॉलेज के प्राचार्य से ठगी - Online fraud

राजधानी रायपुर में ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने 5 सामान का विकल्प देते हुए किसी एक को खरीदने पर महंगे गिफ्ट निकलने का झांसा दिया था. ठग की बातों में लॉ कॉलेज के प्राचार्य आ गए और ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए.

Khamardih Police Station
खमारडीह पुलिस
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 3:59 PM IST

रायपुर: राजधानी के लॉ कॉलेज के प्राचार्य से ठगी हुई है. ऑनलाइन शॉपिंग का झांसा देकर ठगों ने लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल से 49 हजार रुपये की ठगी कर ली. मामला खमारडीह पुलिस थाने के गायत्री नगर का है. ठगों ने प्राचार्य को पांच गिफ्ट का नाम भेजा. इसमें किसी एक को चुनने का ऑप्शन दिया.गिफ्ट के लिए उन्हें 5000 की खरीददारी करनी थी. प्राचार्य ठगों के झांसे में आ गए और शॉपिंग साइट से 5400 रुपए की खरीदी की. उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करना था लेकिन उनके पास यह सुविधा नहीं थी.

उन्होंने ठग को कॉल किया और अपनी परेशानी बताई. इसके बाद ठगों ने उनसे खाते का नंबर मांगा और उसके बाद खाते से पैसे कट गए. फिर प्राचार्य के पास जीएसटी का पैसा जमा करने के लिए फोन आया तो उन्होंने अपने एटीएम का नंबर दे दिया. उनके खाते से 9772 रुपए कट गए. उन्हें फिर फोन आया और पैसा लौटाने का झांसा दिया. प्राचार्य ठग से बातचीत कर रहे थे कि उनके खाते से 49 हजार रुपए से ज्यादा पैसा निकल गया. इसके बाद ठगी का एहसास होने पर प्राचार्य खमारडीह थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख की वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस तरह दिया ठगी को अंजाम
खमारडीह पुलिस ने बताया कि गायत्री नगर के डॉक्टर देवदत्त पुष्टि भाटापारा लॉ कॉलेज में प्राचार्य हैं. प्राचार्य के पास शुक्रवार अमेजन कंपनी के नाम से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम शिल्पा अग्रवाल ग्राहक सेवा प्रभारी बताया. उसने प्राचार्य से कहा कि आपका फोन नंबर इनाम के लिए चुना गया है. 5000 से अधिक की खरीदारी करने पर उन्हें महंगा गिफ्ट कंपनी देगी. ठग ने उन्हें झांसा देते हुए 5 सामान का का विकल्प दिया. ठगों ने कहा कि 5 में से एक समान का चयन कर लें. शर्त के मुताबिक उन्हें पांच से एक सामान की खरीदारी करनी थी.प्राचार्य ने कंपनी की साइट पर जाकर 5400 रुपए का घरेलू सामान खरीदा. उनके मोबाइल पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं थी इसलिए उन्होंने कंपनी को फोन किया. इसके बाद ठगों ने खाता नंबर मांगा. उन्होंने खाते की जानकारी दे दी और उसके बाद उनके खाते से पैसा कट गया. दोबारा फिर उनसे 18% जीएसटी जमा करने को कहा गया.

रायपुर: राजधानी के लॉ कॉलेज के प्राचार्य से ठगी हुई है. ऑनलाइन शॉपिंग का झांसा देकर ठगों ने लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल से 49 हजार रुपये की ठगी कर ली. मामला खमारडीह पुलिस थाने के गायत्री नगर का है. ठगों ने प्राचार्य को पांच गिफ्ट का नाम भेजा. इसमें किसी एक को चुनने का ऑप्शन दिया.गिफ्ट के लिए उन्हें 5000 की खरीददारी करनी थी. प्राचार्य ठगों के झांसे में आ गए और शॉपिंग साइट से 5400 रुपए की खरीदी की. उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करना था लेकिन उनके पास यह सुविधा नहीं थी.

उन्होंने ठग को कॉल किया और अपनी परेशानी बताई. इसके बाद ठगों ने उनसे खाते का नंबर मांगा और उसके बाद खाते से पैसे कट गए. फिर प्राचार्य के पास जीएसटी का पैसा जमा करने के लिए फोन आया तो उन्होंने अपने एटीएम का नंबर दे दिया. उनके खाते से 9772 रुपए कट गए. उन्हें फिर फोन आया और पैसा लौटाने का झांसा दिया. प्राचार्य ठग से बातचीत कर रहे थे कि उनके खाते से 49 हजार रुपए से ज्यादा पैसा निकल गया. इसके बाद ठगी का एहसास होने पर प्राचार्य खमारडीह थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख की वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस तरह दिया ठगी को अंजाम
खमारडीह पुलिस ने बताया कि गायत्री नगर के डॉक्टर देवदत्त पुष्टि भाटापारा लॉ कॉलेज में प्राचार्य हैं. प्राचार्य के पास शुक्रवार अमेजन कंपनी के नाम से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम शिल्पा अग्रवाल ग्राहक सेवा प्रभारी बताया. उसने प्राचार्य से कहा कि आपका फोन नंबर इनाम के लिए चुना गया है. 5000 से अधिक की खरीदारी करने पर उन्हें महंगा गिफ्ट कंपनी देगी. ठग ने उन्हें झांसा देते हुए 5 सामान का का विकल्प दिया. ठगों ने कहा कि 5 में से एक समान का चयन कर लें. शर्त के मुताबिक उन्हें पांच से एक सामान की खरीदारी करनी थी.प्राचार्य ने कंपनी की साइट पर जाकर 5400 रुपए का घरेलू सामान खरीदा. उनके मोबाइल पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं थी इसलिए उन्होंने कंपनी को फोन किया. इसके बाद ठगों ने खाता नंबर मांगा. उन्होंने खाते की जानकारी दे दी और उसके बाद उनके खाते से पैसा कट गया. दोबारा फिर उनसे 18% जीएसटी जमा करने को कहा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.