रायपुर: छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसायटी की ओर से सांस्कृतिक भवन में चौथे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जो 11 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगा. इस फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्में और फीचर फिल्में दिखाई जा रही है.
अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जो भी फिल्में दिखाई जा रही है वह आदिवासी, दलित और सामाज को समर्पित है. अमित राय की आईपैड फिल्म भी इस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा रही है.
आदिवासी, दलित को समर्पित है फिल्म फेस्टिवल
कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर शुभस मिश्र ने बताया कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य समाज से जुड़े पुराने रीति-रिवाज और पाखंड को तोड़कर समाज में सुधार लाना है और यह फेस्टिवल आदिवासी दलित और सामाजिक न्याय को समर्पित है. इसी उद्देश्यों से अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है.
समाज से जुड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी
शुभस मिश्र ने बताया कि आज कुल 5 शॉर्ट फिल्म और तीन फीचर फिल्म दिखाई गई और आने वाले दिनों में भी इसी तरह समाज से जुड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी.