ETV Bharat / state

Manik Rao Thackeray taunt on PM Modi: 'महंगाई की मार-नए साल में मोदी उपहार' - Latest Raipur news

Manik Rao Thackeray taunt on PM Modi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महाराष्ट्र पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व अध्यक्ष ने महंगाई को लेकर कहा कि 'मंहगाई की मार-नए साल में मोदी उपहार है'.

Manik Rao Thackeray taunt on PM Modi
माणिक राव ठाकरे ने पीएम मोदी पर तंज कसा
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 7:45 PM IST

रायपुरः अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे ने छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

नए साल में मोदी सरकार का उपहार

माणिक राव ठाकरे का पीएम मोदी पर कटाक्ष

माणिक राव ठाकरे ने कहा कि 'याद कीजिए हम हर नए साल पर एक दूसरे की समृद्धि की कामना करते हैं, बधाई देते हैं. मगर कभी आपने सोचा है कि हमारी सरकार हमारी सुख-समृद्धि के लिए हमें नए वर्ष पर क्या दे रही है. हमारे लिए क्या कामना कर रही है? बीते सात वर्षों की तरह इस वर्ष भी देश की जनता को जो उपहार मोदी सरकार ने दिया है, वो है-महंगाई की मार का उपहार. 2022 के पहले दिन ही मोदी सरकार ने हमें नए साल का तोहफा 2022 की नई महंगाई के रूप में दे डाला. यह नई महंगाई और इसके साथ 2021 के पूरे साल में लगभग 10 प्रतिशत की ऊंची बेरोजगारी दर दी है.

'नए साल पर हर चीज होगी मंहगी'

माणिक राव ठाकरे ने कहा कि महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है. नवंबर 2021 में होलसेल प्राइज इंडैक्स 14.23 प्रतिशत रहा, जो कि पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा था. नए साल में इसका प्रभाव बहुत जल्दी महसूस होने लगेगा. इसलिए नए साल में प्रवेश करते हुए हमें हर सामान, चाहे वो दैनिक उपयोग का हो या सुख-समृद्धि का, रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुएं हो, या स्टील, सीमेंट व बिजली, सब पर हमें और ज्यादा पैसा खर्च करने की तैयारी कर लेनी चाहिए. रोजमर्रा के कपड़ों से लेकर जूते-चप्पल या एटीएम से पैसे निकालने तक या फिर टोल टैक्स, हर चीज महंगी होने वाली है. इसके लिए हमें तैयार रहना है.

यह भी पढ़ेंः New Year 2022: महिला सुरक्षा पर भूपेश बघेल का बड़ा कदम, रायपुर में अभिव्यक्ति ऐप का शुभारंभ

कपड़े होंगे ज्यादा महंगे

फिनिश्ड गुड्स जैसे कपड़े जनवरी 2022 से और ज्यादा महंगे हो जाएंगे. क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार इन सामानों पर जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर रही है. 1000 रुपए. तक की कीमत वाले कपड़ों पर जीएसटी दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है. कपड़े, बुने हुए वस्त्रों, रुमाल, तौलियों और आम लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले होजियरी आईटम्स जैसे मोजे, टॉवल, सूती साड़ी, इनर वियर, शर्ट-पैंट तथा सिंथेटिक यार्न, कंपल, टैंट एवं एक्सेससरीज जैसे टेबल पर बिछाने वाले कपड़ों पर भी जीएसटी बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी गयी है. कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस शासित प्रदेशों के विरोध के चलते और 5 राज्यों के चुनाव सामने देख कर इस बढ़ोतरी को आनन-फानन में 28 फरवरी तक रोक दिया गया है. चुनावों के कारण शायद ये डेट एक महीना और बढ़ जाए.

जूते-चप्पल की भी बढ़ेंगी कीमतें

आगे उन्होंने कहा कि जूते-चप्पल (प्रति जोड़ा 1000 रुपये तक की कीमत वाले) पर जीएसटी दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है. यह गरीब तथा आम जनमानस पर प्रहार है.

एफएमसीजी ( Fast Moving Consumer Goods) उपभोक्ता वस्तुओं में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी

एफएमसीजी उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत 6 प्रतिशत से 10 प्रतिशत बढ़ेगी. वो डाबर हो, पारले, ब्रिटानिया, मैरिको या अन्य कंपनियां, सबके सब बिस्कुट से लेकर साबुन तक की कीमतें बढ़ा रहे है.

एटीएम से अपना ही पैसा निकालने के लिये देना होगा और टैक्स

आरबीआई ने निःशुल्क ट्रांजेक्शन की निर्धारित सीमा पूरी होने के बाद एटीएम से कैश निकालने पर शुल्क बढ़ाने की अनुमति दे दी है. आरबीआई के मुताबिक निःशुल्क ट्रांजैक्शन की सीमा पूरी होने के बाद, बैंक अपने ग्राहकों से 21 रू. प्रति ट्रांजैक्शन शुल्क की वसूली करेंगे.

यह भी पढ़ेंः नए साल पर धमतरी के 67 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन

ऑनलाईन/ऑटो रिक्शा की बुकिंग भी होगी मंहगा

ऑनलाइन राइड्स या ऑटो रिक्शा बुक करने पर ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. जनवरी से सरकार मौजूदा छूट को खत्म कर ऑनलाइन ऑटो राईड बुक करने पर 5 प्रतिशत का जीएसटी शुल्क वसूलना शुरू कर देगी.

कार या ऑटोमोबाइल खरीदना हो जाएगा महंगा

नए साल, 2022 में मारूति सुजुकी, रेनॉल्ट, होंडा, टोयोटा और स्कोडा सहित लगभग सभी कार एवं ऑटो कंपनियों की कारें खरीदना और ज्यादा महंगा हो जाएगा. लागत बढ़ने के कारण ऑटो कंपनियां कीमतों में बढ़ोत्तरी करेंगी. टाटा मोटर्स ने 1 जनवरी 2022 से अपने कमर्शियल वाहनों के मूल्य में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा कर दी है.

सीमेंट की कीमतें बढ़कर हो जाएंगी 400 रू. प्रति बैग

2021 में भी सीमेंट की कीमतें 15 प्रतिशत-20 प्रतिशत तक बढ़ी. हालत यह है कि एक साल पहले तक 330 रू./340 रू. में बिकने वाला सीमेंट का 50 किलो का बैग अब 400 रू. पार करने की तैयारी में है.

स्टील की कीमत भी आसमान पर पहुंची

साल 2020 से दिसंबर 2021 के बीच स्टील की कीमतों में स्टील कंपनियों ने 215 प्रतिशत वृद्धि की. अकेले नवंबर 2021 में स्टील कंपनियों ने स्टील की कीमत 3000 रू-3500 रू. प्रति टन बढ़ाई. कारण-स्टील उद्योग में कंपटिशन खत्म और अब ये मुट्ठीभर कंपनियों के हाथ में है-टाटा स्टील, जिंदल स्टील, आर्सलर, मित्तल स्टील. मोदी सरकार की मूक सहमति है, कीमतें बढ़ रही है और लोग पिस रहे हैं. 2022 में फिर कीमतें बढ़ाने की तैयारी है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने शुल्क बढ़ाया

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) खाताधारकों को 1 जनवरी से एक विशेष सीमा के ऊपर कैश निकालने या जमा करने के लिए शुल्क देना पड़ेगा. बेसिक बचत खाते से हर माह 4 बार पैसा निकालना निःशुल्क होगा. इसके बाद, हर बार पैसा निकालने पर 0.50 प्रतिशत शुल्क अदा करना होगा.

माणिक राव ठाकरे ने साल 2014 से लेकर अब तक विभिन्न चीजों के बढ़े दामों की जानकारी दी

  • 71 रू. प्रति लीटर का पेट्रोल और 56 रू. प्रति लीटर का डीजल 100 रू. पार कर दिया.
  • 400 रू. का खाना बनाने की गैस का सिलेंडर 1000 रू. पार कर दिया
  • खाने का तेल 90 रू. से बढ़ाकर 200 रू. से 250 रू. तक कर दिया
  • ‘दाल’ के दाम 60 रू. प्रति किलो से बढ़कर 150 रू. किलो को पार कर गए
  • 120 रू. किलो की चाय अब 300 रू. से 400 रू. किलो तक महंगी हो गई है
  • नमक की कीमत भी 12 रू. प्रति किलो से बढ़कर 22 रू. प्रति किलो तक हो गई है.
  • दाल, चना, राजमा, टमाटर, प्याज, सब्जी-हर खाने-पीने की चीज गरीब की थाली से दूर होती जा रही है.

रायपुरः अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे ने छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

नए साल में मोदी सरकार का उपहार

माणिक राव ठाकरे का पीएम मोदी पर कटाक्ष

माणिक राव ठाकरे ने कहा कि 'याद कीजिए हम हर नए साल पर एक दूसरे की समृद्धि की कामना करते हैं, बधाई देते हैं. मगर कभी आपने सोचा है कि हमारी सरकार हमारी सुख-समृद्धि के लिए हमें नए वर्ष पर क्या दे रही है. हमारे लिए क्या कामना कर रही है? बीते सात वर्षों की तरह इस वर्ष भी देश की जनता को जो उपहार मोदी सरकार ने दिया है, वो है-महंगाई की मार का उपहार. 2022 के पहले दिन ही मोदी सरकार ने हमें नए साल का तोहफा 2022 की नई महंगाई के रूप में दे डाला. यह नई महंगाई और इसके साथ 2021 के पूरे साल में लगभग 10 प्रतिशत की ऊंची बेरोजगारी दर दी है.

'नए साल पर हर चीज होगी मंहगी'

माणिक राव ठाकरे ने कहा कि महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है. नवंबर 2021 में होलसेल प्राइज इंडैक्स 14.23 प्रतिशत रहा, जो कि पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा था. नए साल में इसका प्रभाव बहुत जल्दी महसूस होने लगेगा. इसलिए नए साल में प्रवेश करते हुए हमें हर सामान, चाहे वो दैनिक उपयोग का हो या सुख-समृद्धि का, रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुएं हो, या स्टील, सीमेंट व बिजली, सब पर हमें और ज्यादा पैसा खर्च करने की तैयारी कर लेनी चाहिए. रोजमर्रा के कपड़ों से लेकर जूते-चप्पल या एटीएम से पैसे निकालने तक या फिर टोल टैक्स, हर चीज महंगी होने वाली है. इसके लिए हमें तैयार रहना है.

यह भी पढ़ेंः New Year 2022: महिला सुरक्षा पर भूपेश बघेल का बड़ा कदम, रायपुर में अभिव्यक्ति ऐप का शुभारंभ

कपड़े होंगे ज्यादा महंगे

फिनिश्ड गुड्स जैसे कपड़े जनवरी 2022 से और ज्यादा महंगे हो जाएंगे. क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार इन सामानों पर जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर रही है. 1000 रुपए. तक की कीमत वाले कपड़ों पर जीएसटी दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है. कपड़े, बुने हुए वस्त्रों, रुमाल, तौलियों और आम लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले होजियरी आईटम्स जैसे मोजे, टॉवल, सूती साड़ी, इनर वियर, शर्ट-पैंट तथा सिंथेटिक यार्न, कंपल, टैंट एवं एक्सेससरीज जैसे टेबल पर बिछाने वाले कपड़ों पर भी जीएसटी बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी गयी है. कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस शासित प्रदेशों के विरोध के चलते और 5 राज्यों के चुनाव सामने देख कर इस बढ़ोतरी को आनन-फानन में 28 फरवरी तक रोक दिया गया है. चुनावों के कारण शायद ये डेट एक महीना और बढ़ जाए.

जूते-चप्पल की भी बढ़ेंगी कीमतें

आगे उन्होंने कहा कि जूते-चप्पल (प्रति जोड़ा 1000 रुपये तक की कीमत वाले) पर जीएसटी दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है. यह गरीब तथा आम जनमानस पर प्रहार है.

एफएमसीजी ( Fast Moving Consumer Goods) उपभोक्ता वस्तुओं में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी

एफएमसीजी उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत 6 प्रतिशत से 10 प्रतिशत बढ़ेगी. वो डाबर हो, पारले, ब्रिटानिया, मैरिको या अन्य कंपनियां, सबके सब बिस्कुट से लेकर साबुन तक की कीमतें बढ़ा रहे है.

एटीएम से अपना ही पैसा निकालने के लिये देना होगा और टैक्स

आरबीआई ने निःशुल्क ट्रांजेक्शन की निर्धारित सीमा पूरी होने के बाद एटीएम से कैश निकालने पर शुल्क बढ़ाने की अनुमति दे दी है. आरबीआई के मुताबिक निःशुल्क ट्रांजैक्शन की सीमा पूरी होने के बाद, बैंक अपने ग्राहकों से 21 रू. प्रति ट्रांजैक्शन शुल्क की वसूली करेंगे.

यह भी पढ़ेंः नए साल पर धमतरी के 67 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन

ऑनलाईन/ऑटो रिक्शा की बुकिंग भी होगी मंहगा

ऑनलाइन राइड्स या ऑटो रिक्शा बुक करने पर ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. जनवरी से सरकार मौजूदा छूट को खत्म कर ऑनलाइन ऑटो राईड बुक करने पर 5 प्रतिशत का जीएसटी शुल्क वसूलना शुरू कर देगी.

कार या ऑटोमोबाइल खरीदना हो जाएगा महंगा

नए साल, 2022 में मारूति सुजुकी, रेनॉल्ट, होंडा, टोयोटा और स्कोडा सहित लगभग सभी कार एवं ऑटो कंपनियों की कारें खरीदना और ज्यादा महंगा हो जाएगा. लागत बढ़ने के कारण ऑटो कंपनियां कीमतों में बढ़ोत्तरी करेंगी. टाटा मोटर्स ने 1 जनवरी 2022 से अपने कमर्शियल वाहनों के मूल्य में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा कर दी है.

सीमेंट की कीमतें बढ़कर हो जाएंगी 400 रू. प्रति बैग

2021 में भी सीमेंट की कीमतें 15 प्रतिशत-20 प्रतिशत तक बढ़ी. हालत यह है कि एक साल पहले तक 330 रू./340 रू. में बिकने वाला सीमेंट का 50 किलो का बैग अब 400 रू. पार करने की तैयारी में है.

स्टील की कीमत भी आसमान पर पहुंची

साल 2020 से दिसंबर 2021 के बीच स्टील की कीमतों में स्टील कंपनियों ने 215 प्रतिशत वृद्धि की. अकेले नवंबर 2021 में स्टील कंपनियों ने स्टील की कीमत 3000 रू-3500 रू. प्रति टन बढ़ाई. कारण-स्टील उद्योग में कंपटिशन खत्म और अब ये मुट्ठीभर कंपनियों के हाथ में है-टाटा स्टील, जिंदल स्टील, आर्सलर, मित्तल स्टील. मोदी सरकार की मूक सहमति है, कीमतें बढ़ रही है और लोग पिस रहे हैं. 2022 में फिर कीमतें बढ़ाने की तैयारी है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने शुल्क बढ़ाया

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) खाताधारकों को 1 जनवरी से एक विशेष सीमा के ऊपर कैश निकालने या जमा करने के लिए शुल्क देना पड़ेगा. बेसिक बचत खाते से हर माह 4 बार पैसा निकालना निःशुल्क होगा. इसके बाद, हर बार पैसा निकालने पर 0.50 प्रतिशत शुल्क अदा करना होगा.

माणिक राव ठाकरे ने साल 2014 से लेकर अब तक विभिन्न चीजों के बढ़े दामों की जानकारी दी

  • 71 रू. प्रति लीटर का पेट्रोल और 56 रू. प्रति लीटर का डीजल 100 रू. पार कर दिया.
  • 400 रू. का खाना बनाने की गैस का सिलेंडर 1000 रू. पार कर दिया
  • खाने का तेल 90 रू. से बढ़ाकर 200 रू. से 250 रू. तक कर दिया
  • ‘दाल’ के दाम 60 रू. प्रति किलो से बढ़कर 150 रू. किलो को पार कर गए
  • 120 रू. किलो की चाय अब 300 रू. से 400 रू. किलो तक महंगी हो गई है
  • नमक की कीमत भी 12 रू. प्रति किलो से बढ़कर 22 रू. प्रति किलो तक हो गई है.
  • दाल, चना, राजमा, टमाटर, प्याज, सब्जी-हर खाने-पीने की चीज गरीब की थाली से दूर होती जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.