रायपुर: पूरे देश में कोरोना से मचे हाहाकार के बीच सब एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि सरकार कहां है ? हमारे चुने हुए सांसद और विधायक क्या कर रहे हैं ? सवाल वाजिब भी है क्योंकि हमने जिन्हें वोट देकर कुर्सी दी वो इस मुश्किल वक्त में कहां हैं ? छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण और मौतों की वजह से लोगों के बीच सरकार, विधायकों और सांसदों के लिए गुस्सा देखा गया है. ETV भारत आपको आपके द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों के बारे में बताएगा कि वो इस कठिन समय में अपने क्षेत्र वालों के लिए क्या कर रहे हैं ? शुरुआत करते हैं रायपुर दक्षिण से विधायक, पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल से.
पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कोविड मरीजों (covid patients) को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने विधानसभा रोड स्थित अपने कृति इंजीनियरिंग कॉलेज (Kruti Institute of Technology and Engineering, Raipur) को इन दिनों कोविड केयर सेंटर (covid care centre) में तब्दील कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और इस कोविड केयर सेंटर में 200 बेड मौजूद हैं. जिसमें 60 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है. दवा से लेकर खाने-पीने तक की सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क दी जा रही है. कोविड केयर सेंटर में खुद विधायक बृजमोहन अग्रवाल और उनका पूरा परिवार लगातार सेवा में जुटा हुआ है.
एक हफ्ते में तैयार किया कोविड केयर सेंटर
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उन्होंने अपने इंजीनियरिंग कॉलेज को कोविड केयर सेंटर में बदलने की योजना बनाई. इसमें 50 लोगों की टीम ने दिन-रात मेहनत कर महज एक हफ्ते के भीतर कोविड सेंटर तैयार कर लिया. यहां पर लगातार मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अब तक कई मरीज ठीक भी होकर घर जा चुके हैं.
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की मांग
पूरा परिवार सेवा में जुटा
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल खुद कोविड केयर सेंटर में लगातार जन सेवा कर रहे हैं. इसके साथ ही उनका पूरा परिवार यहां मरीजों की सेवा में जुटा हुआ है. उनकी बेटी डॉक्टर शुभकीर्ति अग्रवाल लगातार जूनियर डॉक्टर और नर्सों को गाइड कर रही हैं. उनके बेटे अभिषेक अग्रवाल सेंटर का मैनेजमेंट संभाल रहे हैं. वहीं आदित्य अग्रवाल मरीजों के एडमिशन की प्रक्रिया देख रहे हैं. इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी कॉल सेंटर समेत दूसरे कार्यों में लगे हुए हैं.
कई संस्थाएं अभी कर रही हैं सहयोग
बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि कोविड केयर सेंटर शुरू करने और संचालन में कई सामाजिक संस्थाएं सहयोग कर रही हैं. इसमें मानवता ट्रस्ट, अग्रवाल समाज, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, सेवा भारती संस्था के लोग भी आकर सेवा दे रहे हैं. सेंटर का संचालन में मनमोहन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, कमल अग्रवाल, सुमित श्रीवास्तव, दिव्यम अग्रवाल, रजत जैन, नीरज देशमुख, अरविंद यादव, डॉक्टर कमलेश्वर अग्रवाल भी लगातार सेवा दे रहे हैं.
- ऑक्सीजन के लिए एक्सपर्ट से निगरानी में यहां सेंट्रल ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाई गई है.
- 50 ऑक्सीजन बेड के अलावा 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी लगाई गई है.
- 16 डॉक्टर, 20 स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय और 10 सफाई कर्मचारी लगातार सेंटर में सेवाए दे रहे हैं.
- 4 फ्लोर के हॉस्पिटल में 70 कमरे हैं. जिसमें 200 बेड लगाए गए हैं.
- हर फ्लोर पर भाप की मशीन भी लगाई गई है.
- एंटीजन टेस्ट की भी सुविधा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
- ब्लड टेस्ट, सीटी स्कैन और दूसरे टेस्ट के लिए गंगा डायग्नोस्टिक सेंटर की मदद ली जा रही है.
कॉलेज में ही डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ के रहने की व्यवस्था
कॉलेज में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और वार्ड बॉय के रहने की व्यवस्था की गई है. वहीं एक बिल्डिंग में बृजमोहन अग्रवाल सहित मैनेजमेंट की टीम का ऑफिस भी बनाया गया है. जहां वे खुद लगातार निगरानी कर रहे हैं.
कोरोना को लेकर कार्य योजना घोषित करे सरकार: बृजमोहन
सारी सेवाएं पूरी तरह से नि:शुल्क
कोविड केयर सेंटर में मरीजों को पौष्टिक भोजन, आवश्यक दवाइयां और ऑक्सीजन के साथ-साथ चिकित्सक भी लगातार देख-रेख कर रहे हैं. यह सारी व्यवस्था भी सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की भावना के साथ नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है.
डॉक्टरों की टीम भी तैनात
कोविड केयर सेंटर में मरीजों की सेवा के लिए डॉ. कमलेश अग्रवाल, डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. जेपी शर्मा, डॉ. शैलेश खंडेलवाल, डॉ. अशोक त्रिपाठी, डॉ. अंकित खंडेलवाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों की देखरेख कर रही है. डॉ. गंभीर सिंह, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. गिरीश अग्रवाल, डॉ. ऋषि अग्रवाल, डॉ. सुरेंद्र शुक्ला, डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. शुभकृति अग्रवाल, डॉ. तन्मय अग्रवाल, नेहा खेतान सेवा दें रहे हैं. इसके अलावा CMHO डॉ. मीरा बघेल और स्मार्ट सिटी कमिश्नर सौरभ कुमार भी शासन की तरफ से निरीक्षण कर लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं.