रायपुर : छत्तीसगढ़ में सत्ता जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी में कई मौकों आपसी कलह देखने को मिलते रहे हैं. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब पार्टी के दफ्तर एकात्म परिसर में बैठक चल रही थी, कि अचानक पूर्व पार्षद धमेंद्र तिवारी पहुंचे और जमकर बवाल मचाया. उन्होंने पार्टी कार्यालय के बाहर स्थानीय नेताओं को दुत्कारने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि 'पार्टी में व्यापारी लोग नेता बने हुए हैं. कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है'. कोई कुछ समझ पाता इतने में ही नेता जी चिल्लाते हुए दफ्तर से बाहर निकल गए.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के सामने हुआ हंगामा
पार्टी कार्यालय में यह हंगामा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और सभी वरिष्ठ नेताओं के सामने हुआ. फिलहाल सभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
पढ़ें :राज्योत्सव: सत्ता बोले- 'न्योता दिया आए नहीं', बीजेपी बोले- 'आप ठीक से बुलाए नहीं'
सोशल मीडिया पर भी पार्टी के खिलाफ लिखा
बता दें कि धर्मेंद्र तिवारी ने सोशल मीडिया पर भी पार्टी के खिलाफ कई तरह के पोस्ट लिखे हैं. एकात्म परिसर में दिवाली मिलन के नाम पर आयोजित बैठक में बीजेपी नेता संगठन के मंडल स्तर के चुनाव और आगामी निगम चुनावों को लेकर चर्चा कर रहे थे.