रायपुर: छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग की 2018 में निकाली गई भर्तियां अब भी अधर में लटकी हुई हैं. प्रदेश में तत्कालीन रमन सिंह सरकार ने इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर और विशेष शाखा में भर्ती निकाली थी, लेकिन भर्तियों के लिए अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है. अब इन भर्तियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने CM भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए रमन सिंह ने इन नौकरियों को लेकर संज्ञान लेने और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है.
रमन सिंह ने लिखा है कि इससे पहले प्रभावित बेरोजगार युवाओं ने लंबित पड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की गुहार लगाई थी. प्रभावित युवाओं ने डॉ रमन सिंह को इसके लिए ज्ञापन भी सौंपा था. बता दें कि नौकरी की भर्ती के लिए विज्ञापन BJP की रमन सिंह सरकार के दौरान निकाली गई थी. करीब डेढ़ लाख युवाओं ने आवेदन फीस जमा कर फॉर्म भरा था, लेकिन चुनाव के बाद सत्ता में फेरबदल हुआ. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने के बाद से भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है.
पढ़ें: बस्तर में विकास से होगा नक्सलियों का खात्मा, सड़कों के नेटवर्किंग से बैकफुट पर लाल आतंक
किन पदों पर कितनी भर्तियां
सूबेदार के 25 पद, निरीक्षक के 381 पद, उप निरीक्षक विशेष शाखा के 37 पद , प्लाटून कमांडर के 184 पद , उप निरीक्षक कंप्यूटर 11, उप निरीक्षक दूरसंचार के लिए 7 पद थे. इसके फॉर्म के लिए समान्य वर्ग और OBC के छात्रों से 400 रुपए और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए 200 रुपए का शुल्क भी रखा गया था. इसके लिए लगभग 1 लाख 50 छात्रों ने फार्म भरा था. जिन्हें अब भी प्रक्रिया के आगे बढ़ने की उम्मीद है.