ETV Bharat / state

टूलकिट पर तेज हुआ सियासी टकराव, रमन सिंह को पुलिसिया नोटिस के जवाब में बीजेपी की नई रणनीति

टूलकिट मामले में सोमवार को पुलिस पूर्व सीएम रमन सिंह से पूछताछ करेगी. लेकिन इससे पहले बीजेपी ने नई रणनीति बनाई है. पुलिसिया नोटिस के जवाब में पूर्व सीएम रमन सिंह बीजेपी पार्टी नेताओं के साथ सुबह 10 बजे सिविल लाइन थाने पहुंचेंगे.

former-cm-raman-singh-will-go-to-the-police-station-himself-on-monday-for-questioning-in-the-toolkit-case
टूलकिट केस में सियासी टकराव तेज
author img

By

Published : May 23, 2021, 10:24 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. जहां रविवार को पुलिस ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को पूछताछ के लिए नोटिस दिया था, लेकिन संबित के वकील ने जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है. वहीं सोमवार को पूर्व सीएम रमन सिंह से इस मामले में पुलिस पूछताछ करेगी. पुलिस ने रमन सिंह को नोटिस जारी कर दोपहर 12.30 बजे अपने निवास पर उपस्थित रहने का नोटिस दिया था. लेकिन अब पूर्व सीएम रमन सिंह खुद ही सिविल लाइन थाना जाएंगे.

सुबह 10 बजे पुलिस स्टेशन जाएंगे रमन सिंह

टूलकिट मामले में पुलिसिया नोटिस के जवाब में पूर्व सीएम रमन सिंह पार्टी नेताओं के साथ सुबह 10 बजे सिविल लाइन थाना पहुंचेंगे. उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत सहित समेत पदाधिकारी थाना जाकर आगे की रणनीति बनाएंगे.

नड्डा, ईरानी, संतोष पर भी मामला है दर्ज

टूलकिट मामले में NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने 19 मई को पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सिविल लाइन थाना में अपराध दर्ज करवाया है. NSUI ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत तमाम नेताओं के खिलाफ प्रदेश के 52 अलग-अलग थानों में मामला दर्द करवा चुके हैं.

टूलकिट केस में BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने रायपुर पुलिस से 7 दिन का मांगा समय

बीजेपी टूलकिट मामले में हुई आक्रामक

टूलकिट विवाद मामले में बीजेपी एकजुट है और सरकार के इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध जता रही है. शनिवार को बीजेपी ने प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन किया. तमाम नेताओं ने जिला मुख्यालय के थानों के बाहर जाकर धरना-प्रदर्शन किया. बीजेपी इस मुद्दे पर बेहद ही आक्रामक है.

संबित पात्रा ने एक हफ्ते का मांगा समय

सिविल लाइन पुलिस ने रविवार को संबित पात्रा को नोटिस भेजकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज कराने कराने कहा था. रायपुर पुलिस के अधिकारी शाम 4 बजे संबित पात्रा का ऑनलाइन इंतजार भी करते रहे, लेकिन वह नहीं पहुंचे. पूछताछ के लिए निर्धारित समय से 10 मिनट पहले डॉ संबित पात्रा ने अपने वकील अपूर्व कुरूप के माध्यम से रायपुर पुलिस को एक ईमेल भेजकर कुछ समय देने का आग्रह किया. संबित पात्रा के वकील ने रायपुर पुलिस से 1 सप्ताह का समय मांगा है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. जहां रविवार को पुलिस ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को पूछताछ के लिए नोटिस दिया था, लेकिन संबित के वकील ने जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है. वहीं सोमवार को पूर्व सीएम रमन सिंह से इस मामले में पुलिस पूछताछ करेगी. पुलिस ने रमन सिंह को नोटिस जारी कर दोपहर 12.30 बजे अपने निवास पर उपस्थित रहने का नोटिस दिया था. लेकिन अब पूर्व सीएम रमन सिंह खुद ही सिविल लाइन थाना जाएंगे.

सुबह 10 बजे पुलिस स्टेशन जाएंगे रमन सिंह

टूलकिट मामले में पुलिसिया नोटिस के जवाब में पूर्व सीएम रमन सिंह पार्टी नेताओं के साथ सुबह 10 बजे सिविल लाइन थाना पहुंचेंगे. उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत सहित समेत पदाधिकारी थाना जाकर आगे की रणनीति बनाएंगे.

नड्डा, ईरानी, संतोष पर भी मामला है दर्ज

टूलकिट मामले में NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने 19 मई को पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सिविल लाइन थाना में अपराध दर्ज करवाया है. NSUI ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत तमाम नेताओं के खिलाफ प्रदेश के 52 अलग-अलग थानों में मामला दर्द करवा चुके हैं.

टूलकिट केस में BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने रायपुर पुलिस से 7 दिन का मांगा समय

बीजेपी टूलकिट मामले में हुई आक्रामक

टूलकिट विवाद मामले में बीजेपी एकजुट है और सरकार के इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध जता रही है. शनिवार को बीजेपी ने प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन किया. तमाम नेताओं ने जिला मुख्यालय के थानों के बाहर जाकर धरना-प्रदर्शन किया. बीजेपी इस मुद्दे पर बेहद ही आक्रामक है.

संबित पात्रा ने एक हफ्ते का मांगा समय

सिविल लाइन पुलिस ने रविवार को संबित पात्रा को नोटिस भेजकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज कराने कराने कहा था. रायपुर पुलिस के अधिकारी शाम 4 बजे संबित पात्रा का ऑनलाइन इंतजार भी करते रहे, लेकिन वह नहीं पहुंचे. पूछताछ के लिए निर्धारित समय से 10 मिनट पहले डॉ संबित पात्रा ने अपने वकील अपूर्व कुरूप के माध्यम से रायपुर पुलिस को एक ईमेल भेजकर कुछ समय देने का आग्रह किया. संबित पात्रा के वकील ने रायपुर पुलिस से 1 सप्ताह का समय मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.