ETV Bharat / state

मरवाही में सीएम बघेल पर बरसे रमन सिंह, बोले-छत्तीसगढ़ को चला रही आतंकी सरकार

उपचुनाव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मरवाही में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है.

marwahi by election
पूर्व सीएम रमन सिंह
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 8:11 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से सीएम भूपेश बघेल ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. वहीं बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनावी कमान संभाले हुए हैं. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मरवाही में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की चुनावी जनसभा

बीजेपी के प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय मरवाही पहुंची. पूर्व सीएम ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आतंकी सरकार चल रही है. इस सरकार को विकास से कोई मतलब नहीं है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के विकास पर कभी भी चर्चा नहीं करते. सिर्फ कपोल कल्पना करके वास्तविकता और सार्थक मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहते हैं.

पढ़ें-मरवाही का महासमर: मुख्यमंत्री की ताबड़तोड़ सभाएं, निशाने पर प्रतिद्वंद्वी

'मरवाही की जनता को नहीं मिला केंद्र की योजनाओं का लाभ'

रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी ने जनता के भरोसे पर खरा उतरकर 15 सालों तक प्रदेश के समग्र विकास के लिए काम किया और भविष्य में भी करते रहेंगे. राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि केंद्र की योजनाओं का मरवाही की जनता को लाभ नहीं मिल रहा है. इसके लिए राज्य की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है. अब कांग्रेस को 3 नवंबर को जवाब देने का मौका आ गया है. वहीं रमन सिंह ने अधिकारियों पर धावा बोलते हुए कहा कि एसपी और थानेदार कोटवार हो गए हैं.

उपचुनाव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गुरुवार को डोंगरिया, कोटगार और जोगीसार में चुनावी सभा को संबोधित किया.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डोंगरिया में सभा को संबोधित करते हुए गौरेला-पेंड्रा जिले के गौरवशाली इतिहास को दोहराया और उन्हें सवांरने की बात की, साथ ही रमन सरकार पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में मरवाही को उपेक्षित रखने का आरोप लगाया. सीएम ने कहा कि विकास यात्रा रमन सरकार ने निकाली, लेकिन उनके 15 साल के कार्यकाल में मरवाही तक विकास नहीं पहुंचा. मरवाही में पार्टी के जीत के प्रति आश्वस्त भूपेश बघेल ने कहा कि हम जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे. मरवाही में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी.

पढ़ें-रमन सिंह ने किया मरवाही में जीत का दावा, बोले- अमित और ऋचा जोगी को चुनाव लड़ने से रोका गया

3 नवंबर को होगा मतदान

मरवाही में अब बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है. जेसीसीजे के प्रत्याशी इस चुनावी रण से बाहर हो चुके हैं. बीजेपी और कांग्रेस मरवाही सीट पर फतह हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है. कांग्रेस की तरफ से केके ध्रुव और बीजेपी के तरफ से गंभीर सिंह चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. मरवाही चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से सीएम भूपेश बघेल ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. वहीं बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनावी कमान संभाले हुए हैं. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मरवाही में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की चुनावी जनसभा

बीजेपी के प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय मरवाही पहुंची. पूर्व सीएम ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आतंकी सरकार चल रही है. इस सरकार को विकास से कोई मतलब नहीं है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के विकास पर कभी भी चर्चा नहीं करते. सिर्फ कपोल कल्पना करके वास्तविकता और सार्थक मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहते हैं.

पढ़ें-मरवाही का महासमर: मुख्यमंत्री की ताबड़तोड़ सभाएं, निशाने पर प्रतिद्वंद्वी

'मरवाही की जनता को नहीं मिला केंद्र की योजनाओं का लाभ'

रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी ने जनता के भरोसे पर खरा उतरकर 15 सालों तक प्रदेश के समग्र विकास के लिए काम किया और भविष्य में भी करते रहेंगे. राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि केंद्र की योजनाओं का मरवाही की जनता को लाभ नहीं मिल रहा है. इसके लिए राज्य की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है. अब कांग्रेस को 3 नवंबर को जवाब देने का मौका आ गया है. वहीं रमन सिंह ने अधिकारियों पर धावा बोलते हुए कहा कि एसपी और थानेदार कोटवार हो गए हैं.

उपचुनाव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गुरुवार को डोंगरिया, कोटगार और जोगीसार में चुनावी सभा को संबोधित किया.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डोंगरिया में सभा को संबोधित करते हुए गौरेला-पेंड्रा जिले के गौरवशाली इतिहास को दोहराया और उन्हें सवांरने की बात की, साथ ही रमन सरकार पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में मरवाही को उपेक्षित रखने का आरोप लगाया. सीएम ने कहा कि विकास यात्रा रमन सरकार ने निकाली, लेकिन उनके 15 साल के कार्यकाल में मरवाही तक विकास नहीं पहुंचा. मरवाही में पार्टी के जीत के प्रति आश्वस्त भूपेश बघेल ने कहा कि हम जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे. मरवाही में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी.

पढ़ें-रमन सिंह ने किया मरवाही में जीत का दावा, बोले- अमित और ऋचा जोगी को चुनाव लड़ने से रोका गया

3 नवंबर को होगा मतदान

मरवाही में अब बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है. जेसीसीजे के प्रत्याशी इस चुनावी रण से बाहर हो चुके हैं. बीजेपी और कांग्रेस मरवाही सीट पर फतह हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है. कांग्रेस की तरफ से केके ध्रुव और बीजेपी के तरफ से गंभीर सिंह चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. मरवाही चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Last Updated : Oct 29, 2020, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.