ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: विभागीय समस्याओं के निराकरण के लिए ‘पुलिस परिवार कल्याण सेल’ का गठन - रायपुर लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए DGP डीएम अवस्थी ने 'पुलिस परिवार कल्याण सेल' का गठन किया है. इसके माध्यम से सभी तरह की समस्याओं का समाधान पुलिस मुख्यालय में किया जाएगा.

Formation of Police Family Welfare Cell
पुलिस परिवार कल्याण सेल का गठन
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:51 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों की विभागीय समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में DGP डीएम अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में ‘पुलिस परिवार कल्याण सेल’ का गठन किया है. DGP अवस्थी ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस परिवार कल्याण सेल पुलिस बल के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी, शहीद, मृत कर्मियों के परिजनों की ओर से प्रस्तुत आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इसका निराकरण करें.

DGP डीएम अवस्थी ने बताया कि पुलिस परिवार कल्याण सेल के गठन का उद्देश्य पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करना है. कई बार संबंधित इकाईयों में समस्याओं के निराकरण में देरी होती है, इसलिए पुलिस परिवार कल्याण सेल का गठन करके ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि पुलिसकर्मियों के अलावा उनके परिजन भी मुझसे मिलकर अपनी समस्याओं को बता सकें. पुलिसकर्मी और उनके परिजन पुलिस मुख्यालय स्थित सेल के फोन नंबर पर संपर्क करके निर्धारित समय में आकर अपनी समस्याएं रख सकेंगे.

Formation of Police Family Welfare Cell
पुलिस परिवार कल्याण सेल का गठन

DGP करेंगे सेल की मॉनिटरिंग

सेल का फोन नंबर अलग से जारी किया जाएगा. जिसका पुलिस परिवार कल्याण सेल तत्काल निराकरण करेगा. DGP डीएम अवस्थी सेल की समस्याओं के निराकरण की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे.

मुख्यालय में पहुंचकर रख सकते हैं अपनी समस्या

पुलिस परिवार कल्याण सेल गठन होने से पुलिसकर्मी या उनके परिजन बहुत ही आसानी से अपनी समस्याएं सेल में रख सकेंगे. पुलिस मुख्यालय पहुंचने के बाद उन्हें कोई असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्था बनाई गई है. जिसके अनुसार वे सेल के नंबर पर फोन करके पुलिस मुख्यालय आने की तारीख और समय पता कर सकेंगे. पूर्व निर्धारित तारीख पर पुलिसकर्मी या परिजन पुलिस मुख्यालय स्थित सेल में आकर अपनी समस्याओं को रख सकेंगे. सेल के समक्ष पुलिस बल के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा सेवानिवृत्तकर्मी, शहीद, मृत कर्मियों के परिजन समस्या से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे, जिनका तत्काल निराकरण किया जाएगा.

अब नहीं होगी किसी भी काम में देरी

पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, शहीदों के परिजनों को कई विभागीय समस्याओं जैसे स्थानांतरण, पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, शहीद सम्मान निधि, संकट निधि, परोपकार निधि, पेंशन प्रकरण तैयार होने में देर, छात्रवृत्ति और अनुग्रह राशि के केस में देर जैसी समस्याएं होती हैं. पुलिस परिवार कल्याण सेल इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करेगा.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों की विभागीय समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में DGP डीएम अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में ‘पुलिस परिवार कल्याण सेल’ का गठन किया है. DGP अवस्थी ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस परिवार कल्याण सेल पुलिस बल के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी, शहीद, मृत कर्मियों के परिजनों की ओर से प्रस्तुत आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इसका निराकरण करें.

DGP डीएम अवस्थी ने बताया कि पुलिस परिवार कल्याण सेल के गठन का उद्देश्य पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करना है. कई बार संबंधित इकाईयों में समस्याओं के निराकरण में देरी होती है, इसलिए पुलिस परिवार कल्याण सेल का गठन करके ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि पुलिसकर्मियों के अलावा उनके परिजन भी मुझसे मिलकर अपनी समस्याओं को बता सकें. पुलिसकर्मी और उनके परिजन पुलिस मुख्यालय स्थित सेल के फोन नंबर पर संपर्क करके निर्धारित समय में आकर अपनी समस्याएं रख सकेंगे.

Formation of Police Family Welfare Cell
पुलिस परिवार कल्याण सेल का गठन

DGP करेंगे सेल की मॉनिटरिंग

सेल का फोन नंबर अलग से जारी किया जाएगा. जिसका पुलिस परिवार कल्याण सेल तत्काल निराकरण करेगा. DGP डीएम अवस्थी सेल की समस्याओं के निराकरण की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे.

मुख्यालय में पहुंचकर रख सकते हैं अपनी समस्या

पुलिस परिवार कल्याण सेल गठन होने से पुलिसकर्मी या उनके परिजन बहुत ही आसानी से अपनी समस्याएं सेल में रख सकेंगे. पुलिस मुख्यालय पहुंचने के बाद उन्हें कोई असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्था बनाई गई है. जिसके अनुसार वे सेल के नंबर पर फोन करके पुलिस मुख्यालय आने की तारीख और समय पता कर सकेंगे. पूर्व निर्धारित तारीख पर पुलिसकर्मी या परिजन पुलिस मुख्यालय स्थित सेल में आकर अपनी समस्याओं को रख सकेंगे. सेल के समक्ष पुलिस बल के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा सेवानिवृत्तकर्मी, शहीद, मृत कर्मियों के परिजन समस्या से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे, जिनका तत्काल निराकरण किया जाएगा.

अब नहीं होगी किसी भी काम में देरी

पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, शहीदों के परिजनों को कई विभागीय समस्याओं जैसे स्थानांतरण, पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, शहीद सम्मान निधि, संकट निधि, परोपकार निधि, पेंशन प्रकरण तैयार होने में देर, छात्रवृत्ति और अनुग्रह राशि के केस में देर जैसी समस्याएं होती हैं. पुलिस परिवार कल्याण सेल इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.