रायपुर: नगर निगम के महापौर ने सोमवार को MIC (मेयर इन काउंसिल) के सदस्यों का ऐलान किया. MIC में 14 सदस्यों की टीम बनाई गई है, जिसमें 7 नए और 7 पुराने पार्षद रखे गए हैं. वहीं एक निर्दलीय पार्षद को को भी जगह मिली है.
बताया जा रहा है कि MIC के सदस्यों का मापदंड उनकी कार्यकुशलता और वरिष्ठता को देखकर किया गया है.
MIC में इन्हें मिली जगह
- ज्ञानेश शर्मा - लोगकर्म विभाग
- रितेश त्रिपाठी - सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग
- श्रीकुमार मेनन- नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग
- अंजनी विभाग - राजस्व विभाग
- सतनाम पनाग- जल कार्य विभाग
- नागभूषण राव यादव - खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग
- अजीत कुकरेजा- अग्निशमन विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग
- समीर अख्तर- वित्त लेखा एवं अंकेक्षण विभाग
- सहदेव व्यवहार - गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण विभाग
- द्रोपति हेमंत पटेल - महिला एवं बाल विकास
- सुंदर जोगी - अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग
- जितेंद्र अग्रवाल - खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग
- सुरेश चन्नावर - पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग
- आकाश तिवारी - संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग