ETV Bharat / state

हमारी सरकार करेगी संसदीय सचिव की नियुक्ति : मोहम्मद अकबर

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि, कांग्रेस संसदीय सचिवों की नियुक्ति करेगी और यह नियुक्ति प्रदेश में हो कर रहेगी. बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि, जब BJP सत्ता में रहते हुए संसदीय सचिव की नियुक्ति कर रही थी तो विपक्ष में रहते हुए मोहम्मद अकबर ने इसका जोरदार विरोध किया था. इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट तक चले गए थे. जिसका जवाब भी मंत्री ने दिया है.

mohammad-akbar-gave-statement
संसदीय सचिव की नियुक्ति पर मोहम्मद अकबर का बयान
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 9:35 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संसदीय सचिव और निगम मंडलों में नियुक्ति की तैयारी में लगी है. लेकिन कांग्रेस ने जब से प्रदेश में नियुक्ति का ऐलान किया है, सियासी घमासान शुरू हो गया है. BJP लगातार संसदीय सचिव की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. शुक्रवार को एक बार फिर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि, कांग्रेस संसदीय सचिवों की नियुक्ति करेगी और यह नियुक्ति प्रदेश में हो कर रहेगी.

संसदीय सचिव की नियुक्ति पर मोहम्मद अकबर का बयान

दरअसल कांग्रेस के ऐलान के बाद से BJP की ओर से इसे लेकर विरोध दर्ज कराया जा रहा था. लगातार BJP नेता भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साध रहे थे. हाल के दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि, जब BJP सत्ता में रहते हुए संसदीय सचिव की नियुक्ति कर रही थी, तो विपक्ष में रहते हुए मोहम्मद अकबर ने इसका जोरदार विरोध किया था. इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट तक चले गए थे. लेकिन सत्ता मिलते ही कांग्रेस खुद संसदीय सचिवों की नियुक्ति कर रहे हैं. मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार को इसका जवाब दिया है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जल्द होगी संसदीय सचिवों की नियुक्ति: रविंद्र चौबे

'मैं हाईकोर्ट से ऊपर नहीं हूं'

मोहम्मद अकबर ने कहा है कि मैंने उस वक्त इस नियुक्ति का विरोध किया था. मैंने इस नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती भी दी थी. क्योंकि मुझे ये गलत लग रहा था. लेकिन हाईकोर्ट ने इसे गलत नहीं माना और नियुक्ति भी हुई. ऐसे में आप बताइए की क्या मैं हाईकोर्ट से ऊपर हूं. जब हाईकोर्ट ने इसे गलत नहीं माना, तो हम कैसे मान सकते हैं. मैं हाईकोर्ट से ऊपर नहीं हूं. कांग्रेस संसदीय सचिव की नियुक्ति कर के रहेगी.

'बहुत जल्द देखने को मिलेंगे संसदीय सचिव'

बता दें कि, गुरुवार को 4 कैबिनेट मंत्री राजभवन पहुंचे थे. इस दौरान भी संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द संसदीय सचिव देखने को मिलेंगे. संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ में अब चर्चा की कोई बात नहीं है और यह नियुक्ति होनी ही है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संसदीय सचिव और निगम मंडलों में नियुक्ति की तैयारी में लगी है. लेकिन कांग्रेस ने जब से प्रदेश में नियुक्ति का ऐलान किया है, सियासी घमासान शुरू हो गया है. BJP लगातार संसदीय सचिव की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. शुक्रवार को एक बार फिर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि, कांग्रेस संसदीय सचिवों की नियुक्ति करेगी और यह नियुक्ति प्रदेश में हो कर रहेगी.

संसदीय सचिव की नियुक्ति पर मोहम्मद अकबर का बयान

दरअसल कांग्रेस के ऐलान के बाद से BJP की ओर से इसे लेकर विरोध दर्ज कराया जा रहा था. लगातार BJP नेता भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साध रहे थे. हाल के दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि, जब BJP सत्ता में रहते हुए संसदीय सचिव की नियुक्ति कर रही थी, तो विपक्ष में रहते हुए मोहम्मद अकबर ने इसका जोरदार विरोध किया था. इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट तक चले गए थे. लेकिन सत्ता मिलते ही कांग्रेस खुद संसदीय सचिवों की नियुक्ति कर रहे हैं. मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार को इसका जवाब दिया है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जल्द होगी संसदीय सचिवों की नियुक्ति: रविंद्र चौबे

'मैं हाईकोर्ट से ऊपर नहीं हूं'

मोहम्मद अकबर ने कहा है कि मैंने उस वक्त इस नियुक्ति का विरोध किया था. मैंने इस नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती भी दी थी. क्योंकि मुझे ये गलत लग रहा था. लेकिन हाईकोर्ट ने इसे गलत नहीं माना और नियुक्ति भी हुई. ऐसे में आप बताइए की क्या मैं हाईकोर्ट से ऊपर हूं. जब हाईकोर्ट ने इसे गलत नहीं माना, तो हम कैसे मान सकते हैं. मैं हाईकोर्ट से ऊपर नहीं हूं. कांग्रेस संसदीय सचिव की नियुक्ति कर के रहेगी.

'बहुत जल्द देखने को मिलेंगे संसदीय सचिव'

बता दें कि, गुरुवार को 4 कैबिनेट मंत्री राजभवन पहुंचे थे. इस दौरान भी संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द संसदीय सचिव देखने को मिलेंगे. संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ में अब चर्चा की कोई बात नहीं है और यह नियुक्ति होनी ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.