रायपुर: छत्तीसगढ़ के वन मंत्री मोहम्मद अकबर के बड़े भाई मोहम्मद अख्तर का रविवार दोपहर निधन हो गया. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका उपचार चल रहा था. जानकारी के मुताबिक उन्होंने कोरोना को मात भी दे दी थी. लेकिन रविवार को आए हार्ट अटैक के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. मोहम्मद अख्तर 70 साल के थे.
दरअसल वन मंत्री मोहम्मद अकबर के परिवार के कई सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. जिसके बाद उनके बड़े भाई का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. उनकी एक कोरोना रिपोर्ट निगेटिव भी आई थी. लेकिन उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. जानकारी के मुताबिक रविवार को आए हार्ट अटैक से उनकी हालत बिगड़ गई थी. जिसके बाद मोहम्मद अख्तर का निधन हो गया.
पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, नेतृत्व संभालने की गुजारिश
गृहमंत्री और CM ने व्यक्त किया शोक
प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके मोहम्मद अख्तर के निधन पर शोक जताया है. CMO छत्तीसगढ़ की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि "मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के बडे़ भाई श्री मोहम्मद अख्तर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की कठिन घड़ी में सहन-शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है"
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिखा कि " प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर जी के बड़े भाई मोहम्मद अख्तर जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवार जनों को दुख की इस घड़ी में सम्बल प्रदान करें"