रायपुर: वन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले के सहसपुर-लोहारा में फोर्टिफाइड पुलिस थाना भवन का वर्चुअल भूमिपूजन किया. इसके निर्माण के लिए विशेष आधुनिकीकरण योजना 2021-22 के अंतर्गत एक करोड़ 79 लाख 54 हजार रुपये की राशि स्वीकृत है. इस पुलिस थाना भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन करेगा.
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय से इसका भूमिपूजन करते हुए कहा कि यह थाना भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. नक्सल खतरे से आसानी से निपटने में भी कारगर रहेगा. इस फोर्टिफाइड पुलिस थाना भवन से नक्सलियों के पुलिस थानों में आसानी से घुसने और बाहर से सीधे गोलियां चलाने की संभावना को रोकने में मदद मिलेगी.
दुर्ग: छावनी थाना TI गोपाल वैश्य गाना गाकर लोगों के चेहरे पर ला रहे मुस्कान
पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन करेगी फोर्टिफाइड थाने का निर्माण
उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन को थाना भवन की गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में निर्माण कार्य करने के लिए निर्देशित किया. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष उषा मनहरण श्रीवास, जनपद पंचायत अध्यक्ष लीला धनुक वर्मा, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम शलभ कुमार सिन्हा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी विजय सोनी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
रायपुर के ट्रैफिक पुलिस का रोस्टर प्लान
कोरोना संक्रमण के कारण रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन की तारीख को 15 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिले के पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. फ्रंटलाइन वॉरियर लोगों को बचाते-बचाते खुद संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. जिसे देखते हुए रायपुर एसएसपी अजय यादव ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की अवधि में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक के जवानों का रोस्टर प्लान तैयार किया है.
रायपुर में लॉकडाउन के दौरान 40 प्वाइंट पर ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. एसएसपी अजय यादव ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की अवधि में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक के जवानों का रोस्टर प्लान तैयार किया है. जिसके तहत जवानों को 5 दिनों का अवकाश दिया जा रहा है.