रायपुर: राजधानी रायपुर में टाटीबंध चौक के पास रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने मजदूरों को चप्पलें बांटी. राजधानी में हर दिन लगातार अलग-अलग राज्यों से मजदूर पहुंच रहे हैं. जिनकी सुविधा के लिए टाटीबंध में भोजन की व्यवस्था की गई. वहीं यहां पहुंचने वाले मजदूरों को खाना खिलाकर और चप्पल बांटने के बाद गाड़ियों में बैठाकर उनके घरों के लिए रवाना किया जा रहा है.
लॉकडाउन में फंसे मजदूर देश के कोने-कोने से निकलकर अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं. वहीं हजारों की संख्या में मजदूर छत्तीसगढ़ से गुजर कर झारखंड, ओडिशा, बिहार, तेलांगना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के लिए जा रहे हैं. कई प्रवासी मजदूर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर पहुंच रहे हैं, जहां कई मजदूरों के पैर में चप्पल नहीं होने की वजह से छाले पड़ गए हैं. मजदूरों की इस परेशानी को देखते हुए उन्हें चप्पल बांटा जा रहा है, ताकि उनकी परेशानी कुछ कम हो सके. गर्मी की वजह से बाहर से आ रहे मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- विकास उपाध्याय ने प्रवासी मजदूरों को पहनाई चप्पल, भोजन करा किया रवाना
मजदूरों की मदद के लिए किए जा रहे प्रयास
टाटीबंध चौक में अन्य साधनों से आए मजदूरों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाना खिलाया जा रहा है. चप्पलें बांटा जा रही हैं और बसों में बैठाकर उनके गृह राज्य की सीमा तक सकुशल छोड़ा जा रहा है. प्रदेश में मजदूरों के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिस भी जिले की सीमा दूसरे राज्यों से जुड़ी हुई हैं, वहां चेक पोस्ट बनाकर आने-जाने वाले मजदूरों का डाटा रखा जा रहा है. इसके साथ ही जांच परीक्षण कर और भोजन करा कर उनकी मंजिल की ओर उन्हें भेजा जा रहा है.