ETV Bharat / state

Raipur News: खाद्य विभाग ने जब्त किया एक करोड़ का गुटखा - गुटखा फैक्ट्री पर कार्रवाई

रायपुर में खाद्य विभाग ने गुटखा फैक्ट्री पर कार्रवाई की है. रेड में पुलिस ने एक करोड़ से ज्यादा का गुटखा जब्त किया है. कंपनी क्वालिटी टेस्टिंग और सेनिटेशन का ध्यान रखे बिना ही प्रोडक्शन कर रही थी.

Food department raid in gutkha factory
खाद्य विभाग की गुटखा फैक्ट्री पर कार्रवाई
author img

By

Published : May 31, 2023, 9:58 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 6:28 AM IST

खाद्य विभाग की गुटखा फैक्ट्री पर कार्रवाई

रायपुर: खाद्य विभाग की टीम ने जिले के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की गुटखा फैक्ट्री में रेड की. खाद्य विभाग ने मंगलवार की रात को कारवाई को अंजाम दिया. खाद्य विभाग से मिली सूचना के आधार पर खाद्य विभाग के अफसरों ने लगभग एक करोड़ से ज्यादा का गुटखा बरामद किया है. इसके साथ ही जब्त किए गए स्टॉक की भी खाद्य विभाग जांच की जा रही है. यह कार्रवाई मंगलवार की रात से शुरू हुई, जो दूसरे दिन बुधवार को भी चलती रही.

गुटखे की बड़ी खेप जब्त: फूड कंट्रोलर कैलाश थारवानी ने बताया कि "खाद्य विभाग की टीम ने मंदिर हसौद इलाके में एक बड़े गोदाम में छापा मारा गया है. जहां पर गुटखा बनाने का काम गुपचुप तरीके से किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम जब गोदाम में पहुंची तो वहां मौजूद फैक्ट्री का सुपरवाइजर और ठेकेदार वहां से फरार हो गए. अधिकारियों को गोदाम में 350 बोरियों में सितार गुटखा, 23 गुटखा बनाने वाली मशीन, 700 पैकेजिंग के सामान और 120 बोरे में खुला गुटका मिला है. गोदाम में इस्तेमाल की जा रही गाड़ियों को भी खाद्य विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है."

rice scam in Dhamtari: धमतरी में चावल घोटाला, 174 क्विंटल चावल का घपला, खाद्य विभाग ने जांच शुरू की !
कोंडागांव के बड़े बेन्दरी उपार्जन केन्द्र में गड़बड़ी, जांच रिपोर्ट पूरी
Food Department Negligence सूरजपुर में खाद्य विभाग की लापरवाही, पंडो महिला को घोषित किया मृत


बरती जा रही थी लापरवाही: गुटखा बनाने वाले इस गोदाम में काम कर रहे मजदूर मध्य प्रदेश और झारखंड के हैं, जो गुटका पैकेजिंग का काम किया करते थे. यहां ना तो कोई क्वालिटी टेस्टिंग की व्यवस्था है और ना ही गुटका प्रोडक्शन के दौरान साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है. यहां से गुटका को पैकेजिंग करने के बाद रायपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में खपाया जा रहा था. इसके पहले भी खाद्य विभाग ने 5 करोड़ की नकली आयुर्वेदिक दवाइयों के मामले में रायपुर में बड़ी कार्रवाई कर चुका है.

खाद्य विभाग की गुटखा फैक्ट्री पर कार्रवाई

रायपुर: खाद्य विभाग की टीम ने जिले के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की गुटखा फैक्ट्री में रेड की. खाद्य विभाग ने मंगलवार की रात को कारवाई को अंजाम दिया. खाद्य विभाग से मिली सूचना के आधार पर खाद्य विभाग के अफसरों ने लगभग एक करोड़ से ज्यादा का गुटखा बरामद किया है. इसके साथ ही जब्त किए गए स्टॉक की भी खाद्य विभाग जांच की जा रही है. यह कार्रवाई मंगलवार की रात से शुरू हुई, जो दूसरे दिन बुधवार को भी चलती रही.

गुटखे की बड़ी खेप जब्त: फूड कंट्रोलर कैलाश थारवानी ने बताया कि "खाद्य विभाग की टीम ने मंदिर हसौद इलाके में एक बड़े गोदाम में छापा मारा गया है. जहां पर गुटखा बनाने का काम गुपचुप तरीके से किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम जब गोदाम में पहुंची तो वहां मौजूद फैक्ट्री का सुपरवाइजर और ठेकेदार वहां से फरार हो गए. अधिकारियों को गोदाम में 350 बोरियों में सितार गुटखा, 23 गुटखा बनाने वाली मशीन, 700 पैकेजिंग के सामान और 120 बोरे में खुला गुटका मिला है. गोदाम में इस्तेमाल की जा रही गाड़ियों को भी खाद्य विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है."

rice scam in Dhamtari: धमतरी में चावल घोटाला, 174 क्विंटल चावल का घपला, खाद्य विभाग ने जांच शुरू की !
कोंडागांव के बड़े बेन्दरी उपार्जन केन्द्र में गड़बड़ी, जांच रिपोर्ट पूरी
Food Department Negligence सूरजपुर में खाद्य विभाग की लापरवाही, पंडो महिला को घोषित किया मृत


बरती जा रही थी लापरवाही: गुटखा बनाने वाले इस गोदाम में काम कर रहे मजदूर मध्य प्रदेश और झारखंड के हैं, जो गुटका पैकेजिंग का काम किया करते थे. यहां ना तो कोई क्वालिटी टेस्टिंग की व्यवस्था है और ना ही गुटका प्रोडक्शन के दौरान साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है. यहां से गुटका को पैकेजिंग करने के बाद रायपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में खपाया जा रहा था. इसके पहले भी खाद्य विभाग ने 5 करोड़ की नकली आयुर्वेदिक दवाइयों के मामले में रायपुर में बड़ी कार्रवाई कर चुका है.

Last Updated : Jun 1, 2023, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.