रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (corona cases in chhattisgarh) लगातार कम हो रही है. बुधवार को प्रदेश में 41 हजार 73 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया है. जिसमें 573 लोग संक्रमित पाए गए. साथ ही 12 लोगों की मौत हुई है.
कहां कितने मरीज मिले:
- प्रदेश में आज सबसे ज्यादा 50 संक्रमित मरीज सुकमा में मिले हैं.
- बीजापुर में 47
- बस्तर में 47
- जशपुर में 44
- रायपुर में 20
- कबीरधाम में सबसे कम 3 मरीज मिले हैं.
CG CORONA UPDATE: बुधवार को मिले 573 मरीज मिले, 44 हजार से ज्यादा लोगों को लगा टीका
प्रदेश में एक्टिव केसेस की संख्या 11 हजार 126 हो गई है. जिसमें सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या बस्तर में 902 है.
- बीजापुर में 887 कोरोना संक्रमित मरीज हैं.
- रायपुर की बात की जाए तो रायपुर में 578 कोरोना संक्रमित मरीज हैं.
- दुर्ग में 248 और बिलासपुर में 144 संक्रमित मरीज हैं.
- शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में संक्रमित मरीजों की संख्या अब भी ज्यादा है.
10 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुका है टीका
छत्तीसगढ़ में 16 जून तक 18 से 44 साल के करीब 10 लाख 11 हजार 620 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. बुधवार को रात 9 बजे तक 18+ के 44 हजार 714 लोगों को वैक्सीन लगी है. इनमें:
- अंत्योदय के 2 हजार 277
- बीपीएल के 20 हजार 302
- एपीएल के 21 हजार 700
- फ्रंट लाइन वर्कर्स के 435 हितग्राहियों को वैक्सीन लगाई गई है.