रायपुर: सावन के सोमवार को व्रत और पूजन करने का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं. इस साल श्रावण मास का पहला सोमवार 22 जुलाई को है.
ये संयोग बना रहा इस सावन को खास
इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं, जिसे शुभ माना जा रहा है. इस बार शिवरात्रि भी 30 जुलाई को है, यानी कि दूसरे सोमवार के अगले दिन मंगलवार को. सावन में मंगलवार का दिन माता गौरी को समर्पित होता है, इसलिए इस दिन मंगला गौरी व्रत किया जाता है. मंगला गौरी व्रत के दिन शिवरात्रि का पड़ना भी अपने आप में विशेष है.
इस बार सावन में चार सोमवार
- 22 जुलाई: सावन का पहला सोमवार.
- 29 जुलाई: सावन का दूसरा सोमवार.
- 5 अगस्त: सावन का तीसरा सोमवार.
- 12 अगस्त: सावन का चौथा सोमवार.
व्रत और पूजा विधि
- भगवान शंकर के सामने आंख बंद शांति से बैठें और व्रत का संकल्प लें. दिन में दो बार सुबह और शाम को भगवान शंकर व मां पार्वती की अर्चना जरूर करें.
- भगवान शंकर के सामने तिल के तेल का दीप प्रज्वलित करें और फल व फूल अर्पित करें.
- आसपास कोई मंदिर है तो वहां जाकर भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल व दूध अर्पित करें. भगवान शिव को दूध और जल अर्पित करना बहुत अच्छा माना जाता है.
- सावन के सोमवार को हो सके तो रुद्राभिषेक कराएं.
- शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से जीवन में सभी तरह की सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
- ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. फिर शिव चालीसा का पाठ करें और अंत में आरती करें.