रायपुर: छत्तीसगढ़ में पीडीएस घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने पहला एफआईआर दर्ज किया है. एफआईआई में 48 लाख 39 हजार फर्जी राशन कार्ड बनाये जाने का केस दर्ज किया गया है. ईओडब्ल्यू ने फर्जी राशन कार्ड बनाने को लेकर केस दर्ज किया है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. कांग्रेस ने भाजपा के शासनकाल में 36000 करोड़ रुपये का पीडीएस घोटाले का आरोप लगाया है. इसे लेकर आज पहली एफआईआर दर्ज किया गया है.
![ईओडब्ल्यू ने दर्ज की पहली FIR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-breaking-cg10001_17032020195548_1703f_1584455148_572.jpg)
![ईओडब्ल्यू ने दर्ज की पहली FIR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-breaking-cg10001_17032020195548_1703f_1584455148_0.jpg)