ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जताया दुख - रायपुर में कोरोना से मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत हो गई है. राजधानी रायपुर के एक कोरोना संक्रमित युवक की कोरोना से मौत हुई है. मृत युवक उरला के कंपनी में काम करता था. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस घटना पर दुख जताया है.

chhattisgarh corona first death
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : May 29, 2020, 11:06 PM IST

Updated : May 30, 2020, 5:59 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसे राज्य में कोरोना से पहली मौत का मामला माना जा रहा है. हालांकि इससे पहले कोलकाता जा रहे ट्र्रक में एक मजदूर का शव मिला था, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत

बिरगांव के 37 वर्षीय व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया की शिकायत पर 27 मई को शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. लक्षणों को देखते हुए संदिग्ध व्यक्ति का सैंपल लेकर गुरुवार को जांच के लिए एम्स भेजा गया था. शुक्रवार सुबह युवक की मौत हो गई. इसके बाद जब रिपोर्ट आई तो सबसे पहले अस्पताल में पीड़ित के संपर्क में आए 15 लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन किया गया. मृतक के घर वालों को भी स्वास्थ्य विभाग क्वॉरेंटाइन करेगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने जताया दुख

युवक उरला के कंपनी में काम करता था. इससे पहले छत्तीसगढ़ में भिलाई चरोदा में महाराष्ट्र से आने कोलकाता जा रहे ट्रक में मजदूर का शव मिला था. जांच में मजदूर का रिपोर्ट पॉजिटिव आया. जबकि टाटीबंध में मरने वाले मजदूर की रिपोर्ट निगेटिव आई है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस पर अपना दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा है कि स्थिति अभी और खराब होने वाली है. सभी को जरूरत है कि जो जहां है वहां सुरक्षित रहे.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े 400 के पार, कुल एक्टिव केस 314

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 415 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 100 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं शुक्रवार को एक की मौत हो गई. प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 315 हो गई है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसे राज्य में कोरोना से पहली मौत का मामला माना जा रहा है. हालांकि इससे पहले कोलकाता जा रहे ट्र्रक में एक मजदूर का शव मिला था, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत

बिरगांव के 37 वर्षीय व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया की शिकायत पर 27 मई को शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. लक्षणों को देखते हुए संदिग्ध व्यक्ति का सैंपल लेकर गुरुवार को जांच के लिए एम्स भेजा गया था. शुक्रवार सुबह युवक की मौत हो गई. इसके बाद जब रिपोर्ट आई तो सबसे पहले अस्पताल में पीड़ित के संपर्क में आए 15 लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन किया गया. मृतक के घर वालों को भी स्वास्थ्य विभाग क्वॉरेंटाइन करेगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने जताया दुख

युवक उरला के कंपनी में काम करता था. इससे पहले छत्तीसगढ़ में भिलाई चरोदा में महाराष्ट्र से आने कोलकाता जा रहे ट्रक में मजदूर का शव मिला था. जांच में मजदूर का रिपोर्ट पॉजिटिव आया. जबकि टाटीबंध में मरने वाले मजदूर की रिपोर्ट निगेटिव आई है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस पर अपना दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा है कि स्थिति अभी और खराब होने वाली है. सभी को जरूरत है कि जो जहां है वहां सुरक्षित रहे.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े 400 के पार, कुल एक्टिव केस 314

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 415 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 100 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं शुक्रवार को एक की मौत हो गई. प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 315 हो गई है.

Last Updated : May 30, 2020, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.