रायपुर: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को शुक्रवार को अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है. ये प्रमाण पत्र अग्निशमन विभाग और नगर सेना द्वारा जारी किया गया है.
रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश आर सहाय ने कहा कि पहले की तरह टर्मिनल बिल्डिंग अग्नि व्यवस्थाओं में बेहतर है. बिल्डिंग आग और उससे होने वाली क्षति की दृष्टि से सुरक्षित है. साथ ही सहाय ने यह भी बताया कि भारतीय विमानपतन प्राधिकरण ने अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं और एसडीआरएफ मुख्यालय का आभार जताया है.
डायरेक्टर ने कहा कि नए बिल्डिंग के बनने के बाद पहली बार अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी किया गया है. हालांकि अभी तक यह बिल्डिंग मैनुअल मोड से सुरक्षित था, लेकिन अब प्रमाण पत्र मिलने के बाद यह मैनुअल और ऑटोमेटिक मोड पर चल सकेगा.