रायपुर: रायपुर के गंज थाना जेल रोड के पास होटल बेबीलोन में आग लग गई. आग की लपटें होटल की तीसरी मंजिल पर देखी गई. रात करीब 8 बजे आग लगी. आग लगने की वजह क्या है. ये पता नहीं चला है.
आग लगने से मची अफरा-तफरी: होटल बेबीलोन में आग की लपटें देखने के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. होटल कर्मी और ग्राहकों में हड़कंप मच गया. हर कोई जान बचाने को लेकर परेशान दिखा. आग लगने के बाद गंज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की दो गाड़ियां मौके पर बुलाई गई. और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हो गई.
एक घंटे बाद ली राहत की सांस: आग लगी तो होटल प्रबंधन से लेकर प्रशासन तक परेशान हो गया. दमकल की गाड़ियां होटल की तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी रही. करीब 60 मिनट यानी एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग की लपटें थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
किस कमरे में लगी आग: गंज थाना पुलिस ने बताया कि,
"जेल रोड स्थित होटल बेबीलान के थर्ड फ्लोर के कमरा नंबर 112 में आग लगी थी. आग धीरे-धीरे चौथी मंजिल तक पहुंच गई. घटना में कितने का नुकसान हुआ. ये अभी साफ नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है". आशीष यादव, गंज थाना प्रभारी
किचेन के डक से उठी चिंगारी!: होटल बेबीलोन की तीसरी मंजिल पर आग कैसे लगी. इसकी जांच की जा रही है. लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, होटल बेबीलोन के किचेन के डक यानी एडजस्ट के रास्ते से आग की चिंगारी कमरे तक पहुंची होगी. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. कॉमर्शियल इलाका होने की वजह से होटल के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई.हालांकि भीड़ को पुलिस ने जल्द ही वहां से हटा दिया.