रायपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट पंडरी में गुरुवार की दोपहर एक कपड़ा दुकान में आग लग गई. इससे आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. गुरुनानक साड़ी शॉप में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की वास्तविक स्थिति का पता नहीं लग पाया है, लेकिन आग लगने की पीछे शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. मौके पर दमकल की गाड़ियां, पुलिस और विधायक घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे.
पढ़ें: चाय की दुकान में गैस लीक होने से लगी आग, दुकान मालिक की जलकर मौत
राजधानी के पंडरी कपड़ा मार्केट में गुरुवार की दोपहर लगभग 2 बजे गुरु नानक साड़ी शॉप में आग लग गई. इस आग में लाखों रुपये का नुकसान दुकानदार को हुआ है. जिसका आकलन अभी नहीं हो पाया है. आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. गुरु नानक साड़ी शॉप 3 मंजिला इमारत है. आग की लपटें तीनों मंजिल में फैल गई. आग की लपटें केवल गुरु नानक साड़ी शॉप तक सीमित रही. इस आग से किसी और दूसरे दुकान को नुकसान नहीं पहुंचा है.
पढ़ें: VIDEO: हादसे के बाद ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बचे ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर
सूचना मिलने के बाद महापौर और विधायक पहुंचे