रायपुर : प्रदेश में करोड़ों रुपए के कृषि सामग्री घोटाले में आईएएस भीम सिंह की शिकायत पर राखी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले में विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता के साथ-साथ विधायक सत्यनारायण शर्मा के लेटर पैड के गलत इस्तेमाल की शिकायत की गई है. मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत 420 की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के अधिकारियों ने ही घोटाला छिपाने के लिए शर्मा के फर्जी लेटर पैड से कार्यवाही नहीं चाहने की बात लिखी थी, जबकि इस पूरे प्रकरण में शर्मा ने शिकायत की थी और मामले की जानकारी सदन के जरिए मांगी थी, जब इस तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, तो खुद विधायक शर्मा ने भी दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की थी.
लेटर पैड का मिस यूज
दरअसल, मामले में विधायक सत्यनारायण शर्मा ने 24 मार्च 2018 को विधानसभा में विभिन्न योजनाओं को लेकर किसानों को कृषि सामग्री दिए जाने के संबंध में संचालक कृषि विभाग से जानकारी मांगी थी, उसका जवाब विभाग को देना था, लेकिन विभाग के जवाब देने से पहले ही विधायक सत्यनारायण शर्मा के लेटर पैड का किसी ने मिस यूज करते हुए इसमें फर्जी हस्ताक्षर कर यह लिख दिया कि कृषि उपसंचालक द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई और मैं जांच से संतुष्ट हूं.
जांच की जा रही
वहीं इस मामले में रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख का कहना है कि कल आईएएस भीम सिंह द्वारा इस मामले में राखी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. प्रारंभिक जांच की जा रही है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत 420 की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.