रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ शाहिद अली के खिलाफ फर्जी नियुक्ति के मामले में बुधावर को केस दर्ज किया गया है. प्रोफेसर शाहिद के खिलाफ विश्वविद्यालय के ही एसोसिएट प्रोफेसर शैलेन्द्र खंडेलवाल ने शिकायत की है. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और प्रोफेसर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अनेक मामलों में एफआईआर दर्ज की.
क्या है मामला: शिकायत पर मुजगहन थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. डॉक्टर शाहिद अली पर फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र और दस्तावेजों का उपयोग करके विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर का पद हासिल करने का आरोप लगा है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि दस्तावेजों के जारीकर्ता संस्थानों के साथ ही गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से मिले प्रमाण पत्र की असलियत जांची जा सकती है. शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया है कि "वह सारे दस्तावेज उपलब्ध करा देंगे."
यह भी पढ़ें- Kanker News: चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
शिकायतकर्ता पर लग चुका है छेड़छाड़ का आरोप: शिकायत करने वाले एसोसिएट प्रोफेसर शैलेन्द्र खंडेलवाल के खिलाफ छात्रा से छेड़छाड़ और फिजिकल रिलेशन की डिमांड करने का आरोप लगा था. इसकी रिपोर्ट रायपुर महिला थाने में दर्ज की गई थी. एसोसिएट प्रोफेसर पर छात्रा से अश्लील हरकतें करने और किसी को बताने पर एग्जाम में फेल कर देने की धमकी देने का आरोप लगा था. फर्जी दस्तावेज वाले मामले को लेकर ग्रामीण एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि "शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."