रायपुर: बुधवार को संसद में आम बजट 2023-24 पेश हो गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांचवीं बार देश का बजट पेश किया. यह बजट 2023 मोदी सरकार 2.0 का अंतिम पूर्ण बजट है. इस दौरान अचानक बजट भाषण पढ़ते पढ़ते निर्मला सीतारमण की जुबान लड़खड़ा गई. जिस पर विपक्षी सांसद वित्त मंत्री पर चुटकी लेने लगे. जिसके बाद वित्त मंत्री ने माफी मांगते हुए अपने भाषण को जारी रखा और सांसदों को शांत कराया.
इस तरह लड़खड़ाई वित्त मंत्री की जुबान: दरअसल निर्मला सीतारमण संसद में बजट पर प्रस्तावित हरित विकास को बढ़ाने, कार्बन उत्सर्जन कम करने और जीवाश्म ईंधन के आयातों पर निर्भरता को कम करने के संबंध में बजट भाषण पढ़ रही थी. इसी दौरान एक समय पुराने वाहनों को बदलने की बात कहते कहते वित्त मंत्री की जुबान लड़खड़ा गई. उन्होंने "रिप्लेसिंग ओल्ड पोल्युटेड व्हीकल" के जगह पर गलती से "रिप्लेसिंग ओल्ड पॉलिटिकल" शब्द का उच्चारण कर दिया.
विपक्षी सांसदों ने वित्त मंत्री पर ली चुटकी: वित्त मंत्री की जुबान लड़खड़ाने के बाद विपक्षी सांसदों के साथ भाजपा सांसद भी हंसने लगे. इस दौरान कुछ विपक्षी सांसद इस वाकये पर वित्त मंत्री पर चुटकी लेने लगे और शोर मचाने लगे. जिन्हें वित्त मंत्री ने शांत कराया और माफी मांगते हुए अपना बजट भाषण जारी रखा.
यह भी पढ़ें: Union Budget 2023 Highlights: ये हैं बजट 2023-24 की मुख्य बातें
बजट 2023 की बड़ी घोषणाएं: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 में आम चुनाव को देखते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. व्यक्तिगत आयकर की नई व्यवस्था में सात लाख रुपये तक की आय पर छूट दी गई है. इस साल के बजट में कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाया है. पीएम मत्स्य योजना से मछली पालन बढ़ावा दिया गया, फूड एवं प्रोसेसिंग में विकास को बढावा दिया गया है. साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और मोबाइल फोन सस्ते होने के संकेत मिले हैं.