रायपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर स्थित आस्था अपार्टमेंट के सामने छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के दो कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. संपदा अधिकारी मोहम्मद सिराजुद्दीन ने विभाग में पदस्थ पीआरओ राजेश नायर पर 10 लाख रुपयों की अवैध वसूली का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस पीआरओ राजेश नायर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
10 लाख रुपयों की मांग की थी
सिराजुद्दीन ने बताया कि राजेश ने उसे अक्टूबर 2020 में जबरदस्ती बदनाम कर प्रमोशन रुकवा देने की धमकी दी थी. साथ ही 10 लाख रुपयों की मांग की थी. इस पर सिराजुद्दीन ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया था. इस बात की सूचना सिराजुद्दीन ने कार्यालय में पदस्थ अन्य कर्मचारियों को भी दी थी. इसके आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट का सर्वे कर रहे कर्मचारियों का हुआ विरोध, लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
राजेश नायर को हिरासत में लेकर पूछताछ
सिराजुद्दीन का आरोप है कि राजेश नायर ने आज शुक्रवार को उसके साथ जबरदस्ती की और गाली-गलौज कर मारपीट की. इसके बाद सिराजुद्दीन ने पूरी घटना की सूचना पुलिस थाने में दी. इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं. दोनों पक्षों के लोग भारी संख्या में सिविल लाइन थाना पहुंचे. पूरी घटना CCTV कैमरे में भी कैद हुई है. फिलहाल, पीआरओ राजेश नायर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.