रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया है. पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान हुआ. 6 जिलों की 8 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. ओवरऑल 57 फीसदी मतदान हुआ है, जो अभी और बढ़ेगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, 'बस्तर लोकसभा सीट पर 57 फीसदी मतदान हुआ है, वहीं 180 पोलिंग बूथों से जानकारी आनी बाकी है, लिहाजा वोटिंग परसेंट अभी और बढ़ेगा'.
उन्होंने बताया कि, 'बस्तर लोकसभा सीट के लिए 6 जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 1879 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जहां 13 लाख 77 हजार 946 मतदाताओं ने 7 प्रत्याशियों के लिए मतदान किया'.