रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर राजधानी के आनंद समाज वाचनालय में गांधी जी के गैर राजनीतिक चिंतन और व्यवहार पर उपवास संवाद और कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. ये उपवास सुबह 6 बजे शुरू होकर राज 9 बजे तक चला.
गांधी को किया याद
इस कार्यक्रम में गैर राजनीतिक दलों ने 15 घंटे का उपवास रखकर गांधी जी के आदर्शों, उनके द्वारा देश हित में किए गए कार्यों, उनकी कार्यशैली और उनके राजनीतिक-सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को याद किया.
इस कार्यक्रम में हर वर्ग के लिए मंच बनाया गया था. ज्योतिष अरुणेश शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी समाज सुधारक, मानव दर्शन के ज्ञाता और अहिंसा के पुजारी थे.