रायपुर/आरंग: रविवार की रात महानदी पार करके आरंग क्षेत्र में पहुंचे 2 हाथी वापस महासमुंद क्षेत्र के बड़गांव लौट गए हैं. वन विभाग के अनुसार दोनों हाथी रात में महानदी पार करके आरंग से मात्र 5 किलोमीटर दूर स्थित राटाकाट पहुंच गए थे, जहां दोनों हाथियों ने खेतों और बाड़ियों में घुसकर फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया था.
पढ़ें- प्रदेश में अब केवल एक जिला रेड जोन में, सीएम ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी
हाथियों के वापस लौट जाने से ग्रामवासी और वन विभाग ने राहत की सांस ली है. इधर प्रशासन फसलों के नुकसान का आकलन कर रही है.
किसानों को मिलेगा मुआवजा
आरंग SDM विनायक शर्मा ने बताया कि आरंग क्षेत्र में आए हाथियों ने किसानों की फसल को जो क्षति पहुंचाई है, उसका सर्वे पटवारियों के माध्यम से कराया जा रहा है. सर्वे पूरा होते ही मुआवजे के लिए प्रकरण बनाकर वन विभाग को भेजा जाएगा.