रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 21 मई को भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 'राजीव गांधी किसान न्याय' योजना की शुरुआत की थी. किसानों के फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी. इसके तहत दुर्ग जिले के ग्राम मतवारी निवासी 93 साल के किसान दुखुत राम साहू को पहली किस्त मिली है. जिसमें किसान को 1 लाख रुपए मिले हैं. मदद के लिए किसान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य सरकार के प्रति आभार जताया है. दुर्ग के किसान दुखुत राम साहू ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचकर उन्हें धन्यवाद दिया.
किसान दुखुत राम साहू का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के दर्द को समझा और उन्हें मजबूत बनाने के लिए योजना बनाकर अपना वादा पूरा किया है. इसके लिए किसान ने 26 मई को मुख्यमंत्री निवास में भूपेश बघेल से मुलाकात की और उन्हें आशीर्वाद देते हुए प्रदेश के किसानों के हित के लिए काम करने के लिए धन्यवाद दिया.
किसानों ने 'मुख्यमंत्री राहत कोष' में किया दान
किसान दुखुत राम साहू दुर्ग जिले के किसानों के साथ 'मुख्यमंत्री राहत कोष' में राशि दान करने के लिए मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे. सभी किसानों ने योजना के तहत मिली पहली किस्त में प्रति क्विंटल 50-50 रुपए के हिसाब से कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए दान किया.
पढ़ें- राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बेमेतरा के करीब 1 लाख किसानों को होगा फायदा
किसानों के लिए बनाई योजना
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 21 मई को रायपुर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर इस योजना को लॉन्च किया. इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को 5 हजार 700 करोड़ रुपए की राशि चार किस्तों में सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी.