रायपुर: छत्तीसगढ़ में भले ही मानसून ने दस्तक दे दी हो, लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी बारिश नहीं हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं. वहीं किसानों में भी बारिश को लेकर चिंता बढ़ गई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम की मार से लोग परेशान हैं. प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून आने के बाद भी गर्मी और उमस है, जिससे किसान भारी परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन उसमें भी मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं हो रही है, जिसके कारण लोगों में मायूसी है.
पढ़ें: जगदलपुर : निगम की खुली पोल, पहली ही बारिश में बहा करोड़ों की लागत से बना नाला
पिछले साल की अपेक्षा पानी में कमी
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं पिछले साल 30 जून 2018 को 167 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी, लेकिन इस साल 30 जून 2019 को अब तक 101 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है, जो कि पिछले साल की तुलना में 66 मिलीमीटर कम बारिश हुई है, जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है.
किसानों की माथे पर चिंता की लकीरें
मानसून की दस्तक के बाद भी किसान को बारिश का इंतजार है. बारिश को लेकर किसानों में चिंता बढ़ गई है. खासकर वो किसान जो बारिश के भरोसे खेती करते हैं.