रायपुर: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर (ETV BHARAT IMPACT) हुआ है. छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है. ज्यादातर रबी की फसलों को नुकसान हुआ है. मुंगेली, कवर्धा, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग और रायपुर जिले के भाटापारा से लगे हिस्सों में रबी की फसल होती है. यहां चना, अलीसी, मसूर, लाख-लाखड़ी और तिवड़ा, उतेरा की फसल बेमौसम बारिश से बर्बाद हुआ है. कृषि मंत्री ने कहा कि फसलों के नुकसान को लेकर कलेक्टर को सर्वे के निर्देश दिए जा चुके हैं. ईटीवी भारत लगातार किसानों की पीड़ा सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहा था. हमने खबर दिखाई थी कि तिलहन और दलहन के फसल बर्बाद होने से किसान बुरी तरह प्रभावित हैं. इतना ही नहीं बारिश से दलहन और तिलहन की फसल चौपट हो गई है. जिससे दाल और तेल की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है.
ठंड और बारिश के कारण मुरझाए फसल
इस वर्ष किसानों की उन्हारी की फसल पर बेमौसम बारिश ने पानी फेर दिया है. जिससे किसानों की दलहन-तिलहन के साथ ही केला-पपीता और सब्जियों की फसल भी प्रभावित हुई है. बेमौसम बारिश से चना, अरहर, तिवरा, मसूर की फसल के फूल झड़ गए हैं. बढ़ते ठंड के कारण फसल भी मुरझा गए हैं.
छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ सर्वे का काम
बारिश में हुए फसल नुकसान को लेकर अब सर्वे की जानी है. पूरे प्रदेश में दलहन-तिलहन के साथ-साथ फल- सब्जियां जैसे पपीता, केला, पत्तागोभी, फूलगोभी सहित कई मौसमी फसल बर्बाद हुआ है, जिसे लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वे की तैयारी की जा रही है. जिसे लेकर कृषि मंत्री ने निर्देश दे दिया है.