रायपुर: अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान महासभा के बैनर तले राजधानी रायपुर में भाजपा सांसद संतोष पांडे का पुतला फूंका गया. प्रदर्शनकारियों ने संतोष पांडे के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई. सांसद संतोष पांडे ने किसान आंदोलन में बैठे किसानों की तुलना खालिस्तानी समर्थकों और नक्सलियों से कर दी थी. इसे लेकर बीते 4 दिनों से लगातार किसान संगठन और किसान समुदाय के लोग सांसद संतोष पांडे के इस बयान का विरोध कर रहे हैं.
रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर सिख समाज के लोगों ने सांसद संतोष पांडे का पुतला फूंका. इस दौरान पुलिस और समाज के लोगों के बीच झूमा झटकी की नौबत भी आ गई. प्रदर्शन में शामिल समाज के लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि राजनंदगांव सांसद संतोष पांडे ने बीते दिनों भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान किसान आंदोलनकारियों को खालिस्तानी कह दिया था. इसे लेकर समाज में और किसान संगठनों में जमकर नाराजगी है.
पढ़ें : सावधान! कहीं OLX से गाड़ी खरीदना महंगा न पड़ जाए !
उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में वे उनके लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव में भी जाकर प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शनकारियों ने भी किसानों के लिए लाए गए कृषि कानून को सिरे से वापस लेने की मांग की है. यही नहीं किसानों ने भाजपा के नेताओं की ओर से किसानों को आतंकी और खालिस्तानी जैसे बयान दिए जाने पर जमकर आपत्ति जताई है. छत्तीसगढ़ के किसानों ने भाजपा नेताओं को इसके लिए माफी मांगने के लिए अल्टीमेटम दिया है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो किसानों की नाराजगी इन्हें आने वाले समय में भी झेलनी पड़ेगी.