रायपुर:पिछले 60 दिनों से नवा रायपुर में किसानों का आंदोलन चल रहा है. नवा रायपुर के आसपास के सभी गांव के किसान प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. सरकार ने किसानों की मांग मानने की बात भी की है लेकिन फिर भी किसान प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. इसी दौरान आज सैकड़ों की संख्या में किसान मंत्रालय घेरने पैदल मार्च कर (Farmer got heart attack in Nava Raipur Kisan Andolan ) निकले थे. जिन्हें बैरिकेडिंग कर पुलिस द्वारा रोका गया, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बैरिकेडिंग के सामने ही धरने पर बैठ गई. इस दौरान किसानों और पुलिस वालों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इस घटना के बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप है. सीएम भूपेश बघेल ने 4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
पिछले 60 दिनों से नवा रायपुर में किसान कर रहे प्रदर्शन
नवा रायपुर में पिछले 60 दिन से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज किसान मंत्रालय घेरने निकले. इस दौरान तेज धूप होने की वजह से एक किसान की मौत भी हो गई. किसान का नाम सियाराम पटेल है. वहीं किसान की उम्र 66 साल है. बता दें कि सियाराम पटेल नवा रायपुर इलाके के बरोदा गांव के किसान थे. इनकी जमीन भी नवा रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ली थी. अपनी जमीन पर मुआवजा, रोजगार और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले 60 दिन से सियाराम भी धरने पर बैठे हुए थे.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh farmers movement: किसान-सरकार के बीच बैठक, किसानों ने कहा-अंतिम निर्णय तक आंदोलन जारी रहेगा
प्रदर्शन के दौरान हार्ट अटैक से हुई बुजुर्ग की मौत
नवा रायपुर में प्रदर्शन कर रहे किसान आज मंत्रालय घेरने पैदल निकले. इस दौरान तेज धूप होने की वजह से सियाराम नामक किसान बिहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा. आस-पास मौजूद मेडिकल टीम ने उनकी स्थिति का जायजा लिया तो पाया कि सियाराम की स्थिति गंभीर है. मेडिकल टीम ने सियाराम को तत्काल हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया लेकिन हॉस्पिटल पहुंचकर पता चला कि सियाराम की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक सियाराम की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.