रायपुर : भारतमाता स्कूल से पिकनिक पर गए बच्चों की मौत के बाद से ही बच्चों के परिजन धरने पर बैठ गए है. बच्चों की मौत के बाद से ही परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग शुरू कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल को कंट्रोल रुम बुलाया है.
स्कूल की तरफ से पिकनिक पर सिरपुर गए बच्चों की डुबने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, वहीं स्कूल प्रिंसिपल और पिकनिक पर गए शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्जी कर, कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें: महासमुंद में दर्दनाक हादसा, महानदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत
मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज बच्चों के परिजन गुरूद्वारे के पास धरने पर बैठ गए थे. मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, स्कूल प्रिंसिपल को कंट्रोल रुम में बुलाया है.