रायपुर: अभनपुर के केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की लाश मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है. ETV भारत ने मृतक कमलेश साहू के परिजनों से इस घटना को लेकर पड़ताल की है, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ETV भारत की टीम ने जब घटनास्थल पहुंची और परिवार से बात की.
मौत पर सियासत! बघेल के सवाल पर रमन का जवाब, 'आप भी आकर आंसू पोछ सकते थे'
इस दौरान मृतक कमलेश साहू के चाचा विषादराम साहू ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कई खुलासे किए हैं. विषादराम साहू ने इस घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि घटना के बाद लगातार पुलिस ने मामले को उलझाने का काम किया है. सुसाइड नोट में कमलेश साहू की हैंडराइटिंग नहीं है. बल्कि परिवार के लोगों की लिखावट है.
अभनपुर विधायक धनेद्र साहू का बयान: बीजेपी के पास मुद्दा नहीं, इसलिए लगा रही उल-जलूल आरोप
सरकार के रवैये से परिजन नाराज
विषादराम साहू ने कहा कि फांसी लगने वाले फंदे को लेकर भी कई तरह के पेंच दिख रहे हैं. वो कहते हैं कि फांसी का फंदा ऐसे नहीं लटक सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से परिजनों को अबतक कोई मदद नहीं पहुंची है. राज्य सरकार की ओर से कोई भी मंत्री या बड़े अधिकारी अबतक मौके पर नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में परिजनों में नाराजगी साफ देखी जा रही है. अभनपुर राजधानी रायपुर के करीब 20 किलोमीटर के अंदर स्थित है. साथ ही नया रायपुर और मंत्रालय से महज चंद किलोमीटर दूर ही स्थित है.
'5 लोगों की मौत के मामले की न्यायिक जांच हो, स्मार्ट कार्ड होता तो कमलेश इलाज करा लेता'
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
इस घटना के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के तमाम आला नेताओं ने परिजनों से मुलाकात की हैं. साथ ही न्यायिक जांच की मांग कर दी है. इधर परिजन पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.