ETV Bharat / state

Raipur: गृह विभाग सचिव के नाम से फर्जी लेटर वायरल, सभी एसपी को हिंदू राष्ट्र बनाने वालों पर कार्रवाई का था आदेश

छत्तीसगढ़ में गृह विभाग सचिव के नाम से फर्जी लेटर जारी करने का मामला सामने आया है. इस फर्जी पत्र में प्रदेश के सभी जिलों के एसपी को निर्देशित किया है कि अंधविश्वास फैलाने और हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए. पत्र को लेकर शक होने पर पुलिस अधीक्षकों ने इसकी जानकारी अपर सचिव को दी. इसके बाद अपर सचिव ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

rakhi thana area
गृह विभाग सचिव के नाम से फर्जी लेटर वायरल
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 4:18 PM IST

गृह विभाग सचिव के नाम से फर्जी लेटर वायरल

रायपुर: यह मामला नवा रायपुर स्थित राखी थाना क्षेत्र का है, जहां छत्तीसगढ़ के होम डिपार्टमेंट के अपर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने मामला दर्ज कराया है. अपर सचिव ने शिकायत में बताया कि "अपर सचिव के नाम और पदनाम का उल्लेख कर फर्जी दस्तावेज सोशल मीडिया में वायरल कर मेरी छवि धूमिल की जा रही है. वायरल फर्जी पत्र में गृह विभाग के सचिव के जरिए छत्तीसगढ़ के समस्त पुलिस अधीक्षकों को संबोधित किया गया है."

फर्जी पत्र में क्या दिया गया है आदेश: फर्जी पत्र में कश्मिरी पंडित की तरह पलायन किए कान्यकुंब्ज, सरयुपारिण या अन्य पुजारी ब्राह्मण, जो छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक मंदिरों में अनाधिकृत कब्जा कर छत्तीसगढ़ में हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले और अंधविश्वास फैलाने वालों पर राजद्रोह का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही गई है. मामले का खुलासा होने पर रायपुर स्थित राखी थाना में केस दर्ज कर एक्शन लेने की मांग की गई है. शिकायत मिलते ही पुलिस और साइबर सेल फौरन हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: CG Assembly Elections: चुनाव से पहले विधायकों के पाला बदलने की सुगबुगाहट, जानिए कौन कौन हैं रेस में


जानिए, क्या कहते हैं अफसर: रायपुर ग्रामीण एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि "राखी थाना में अपर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव की ओर से शिकायत की गई है कि उनके नाम का दुरुपयोग करते हुए उनके नाम से एक लेटर समस्त पुलिस अधिक्षकों को जारी किया गया है. इसमें कुछ जाति विशेष के बारे में गलत बातें लिखी गई थीं. फर्जी पत्र की शिकायत के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. राखी थाना पुलिस अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है. जिसने भी यह लेटर जारी किया है, उससे स्पष्ठ है कि अशांति फैलाने की सोच थी. इसलिए पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है."

गृह विभाग सचिव के नाम से फर्जी लेटर वायरल

रायपुर: यह मामला नवा रायपुर स्थित राखी थाना क्षेत्र का है, जहां छत्तीसगढ़ के होम डिपार्टमेंट के अपर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने मामला दर्ज कराया है. अपर सचिव ने शिकायत में बताया कि "अपर सचिव के नाम और पदनाम का उल्लेख कर फर्जी दस्तावेज सोशल मीडिया में वायरल कर मेरी छवि धूमिल की जा रही है. वायरल फर्जी पत्र में गृह विभाग के सचिव के जरिए छत्तीसगढ़ के समस्त पुलिस अधीक्षकों को संबोधित किया गया है."

फर्जी पत्र में क्या दिया गया है आदेश: फर्जी पत्र में कश्मिरी पंडित की तरह पलायन किए कान्यकुंब्ज, सरयुपारिण या अन्य पुजारी ब्राह्मण, जो छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक मंदिरों में अनाधिकृत कब्जा कर छत्तीसगढ़ में हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले और अंधविश्वास फैलाने वालों पर राजद्रोह का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही गई है. मामले का खुलासा होने पर रायपुर स्थित राखी थाना में केस दर्ज कर एक्शन लेने की मांग की गई है. शिकायत मिलते ही पुलिस और साइबर सेल फौरन हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: CG Assembly Elections: चुनाव से पहले विधायकों के पाला बदलने की सुगबुगाहट, जानिए कौन कौन हैं रेस में


जानिए, क्या कहते हैं अफसर: रायपुर ग्रामीण एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि "राखी थाना में अपर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव की ओर से शिकायत की गई है कि उनके नाम का दुरुपयोग करते हुए उनके नाम से एक लेटर समस्त पुलिस अधिक्षकों को जारी किया गया है. इसमें कुछ जाति विशेष के बारे में गलत बातें लिखी गई थीं. फर्जी पत्र की शिकायत के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. राखी थाना पुलिस अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है. जिसने भी यह लेटर जारी किया है, उससे स्पष्ठ है कि अशांति फैलाने की सोच थी. इसलिए पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.