ETV Bharat / state

धर्मांतरण का 70% कारण राजनीतिक दलों की विफलता: स्वामी निश्चलानंद सरस्वती

रायपुर में स्वामी निश्चलानंद सरस्वती (Swami Nischalananda Saraswati) ने प्रेस वार्ता (Press conference) की. वार्ता के दौरान उन्होंने धर्मांतरण (Dhamantaran) को लेकर कहा कि शासन की दिशाहीनता (Dishahinta) धर्मांतरण (Dhamantaran) का कारण हैं.

Swami Nischalananda Saraswati
रायपुर में स्वामी निश्चलानंद सरस्वती
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 2:27 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में स्वामी निश्चलानंद सरस्वती (Swami Nischalananda Saraswati)ने प्रेस वार्ता (Press conference) की. इस दौरान उन्होंने धर्मातरण (Dhamantaran) के मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि शासन की दिशाहीनता ही (Shashan ki Dishahinta) धर्मांतरण (Dharmantaran) का कारण हैं. धर्मांतरण का 70 फीसद कारण कहीं न कहीं राजनीतिक दलों (Political parties) की विफलता होती है. उन्होंने कहा कि क्रिश्चन (Christian) तालिबानी (Taliban) शासन में धर्मांतरण (Dharmantaran) करवाने नहीं जा सकते. धर्मांतरण में सिर्फ 30 फीसदी ही विदेशी ताकतों (Foreign forces) की भूमिका को माना जाता है.

राजनीतिक दलों की विफलता

जगदगुरु की शरण में "त्रिदेव"...ये सत्संग के बहाने बढ़ रही दोस्ती या फिर समाप्त हो गया "कुर्सी" का खेला !

इसके साथ ही स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि एक समय के बाद जो धर्मांतरण करवा रहे हैं, जिनका धर्मांतरण हुआ है, वो आने वाले समय में हिन्दू ही होंगे.

जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती सुदर्शन संस्थानम में आयोजित 2 दिवसीय प्रांतीय संगोष्ठी एवं सत्संग समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचे हुए हैं. रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) सहित बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे भी उनसे मिलने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. रायपुर के रावाभाटा स्थित सुदर्शन संस्थानम (Sudarshan Sansthanam) में सभी कांग्रेस नेताओं ने गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती (Jagadguru Shankaracharya Swami Nischalanand Saraswati) जी के दर्शन किए और उनके उपदेश भी सुने.

रायपुर: राजधानी रायपुर में स्वामी निश्चलानंद सरस्वती (Swami Nischalananda Saraswati)ने प्रेस वार्ता (Press conference) की. इस दौरान उन्होंने धर्मातरण (Dhamantaran) के मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि शासन की दिशाहीनता ही (Shashan ki Dishahinta) धर्मांतरण (Dharmantaran) का कारण हैं. धर्मांतरण का 70 फीसद कारण कहीं न कहीं राजनीतिक दलों (Political parties) की विफलता होती है. उन्होंने कहा कि क्रिश्चन (Christian) तालिबानी (Taliban) शासन में धर्मांतरण (Dharmantaran) करवाने नहीं जा सकते. धर्मांतरण में सिर्फ 30 फीसदी ही विदेशी ताकतों (Foreign forces) की भूमिका को माना जाता है.

राजनीतिक दलों की विफलता

जगदगुरु की शरण में "त्रिदेव"...ये सत्संग के बहाने बढ़ रही दोस्ती या फिर समाप्त हो गया "कुर्सी" का खेला !

इसके साथ ही स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि एक समय के बाद जो धर्मांतरण करवा रहे हैं, जिनका धर्मांतरण हुआ है, वो आने वाले समय में हिन्दू ही होंगे.

जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती सुदर्शन संस्थानम में आयोजित 2 दिवसीय प्रांतीय संगोष्ठी एवं सत्संग समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचे हुए हैं. रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) सहित बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे भी उनसे मिलने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. रायपुर के रावाभाटा स्थित सुदर्शन संस्थानम (Sudarshan Sansthanam) में सभी कांग्रेस नेताओं ने गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती (Jagadguru Shankaracharya Swami Nischalanand Saraswati) जी के दर्शन किए और उनके उपदेश भी सुने.

Last Updated : Sep 27, 2021, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.