रायपुर : केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे, जहां से वो कांकेर के लिए रवाना हो गए. कांकेर में वे CAA और NRC के समर्थन में निकाली जा रही रैली और आम सभा में शामिल होंगे.
पढ़ें- रायपुर से कांकेर रवाना हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, CAA के समर्थन में रखेंगे बात
केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट से कांकेर के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि, 'CAA के खिलाफ जो राजनीति कर रहे हैं उन्हें इसे समझना होगा. भारत की पार्लियामेंट को कानून बनाने का अधिकार है. राज्यों को अधिकार नहीं है'.
उन्होंने कहा कि, 'बंगालादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान ये देश धर्म के आधार पर बने हैं, जो लोग भारत की तरफ आए हैं उनके लिए ये एक्ट है. जो भारत में अल्पसंख्यक रह रहे हैं, उन्हें भी इस एक्ट से कोई नुकसान नहीं है'.
कुलस्ते ने कहा कि, 'छठवीं अनुसूची के क्षेत्रों का इसमे उल्लेख है, लेकिन असम के कुछ भागों में इसका कोई असर नहीं होगा. CAA और NRC लागू होगा जिस पर कांग्रेस झूठ बोल रही है'.