रायपुर: प्रदेश के कई रूट की ट्रेनों में वेटिंग से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इन दिनों रायपुर से देश के विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. जिसे देखते हुए रायपुर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है.
रेलवे प्रशासन ने दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा देने का फैसला किया है, जिसमें गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में स्थाई तौर पर तीन स्लिपर कोच जोड़ा गया है. साथ ही दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में एक एक्स्ट्रा स्लीपर कोच जोड़कर ट्रेन चलाई जा रही है. इसके अलावा दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी कोच की सुविधा भी दी गई है.
पढ़ें: रायपुर शहर के 6 लाख लोगों को आज नहीं मिलेगा पानी
यात्रियों को मिलेगी राहत
रायपुर से होकर गुजरने वाली 6 स्पेशल ट्रेनें अब जुलाई महीने तक चलेगी. यह ट्रेनें पहले से ही स्पेशल के तौर पर चलाई जा रही है. मई-जून में कुछ ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए गए थे. जिससे भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिल सके.