रायपुर : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर राजधानी के जेएन पांडे स्कूल में डाक विभाग की ओर से डाक टिकटों की एग्जीबिशन लगाई गई. इस दौरान 150 से ज्यादा देशों की टिकटों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस एग्जीबिशन की खास बात यह है कि आप अपनी फोटो लगाकर डाक टिकट बनवा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस के सहायक अधीक्षक सौरव श्रीवास्तव ने एक अनोखे टिकट के बारे में बताया कि, 'इस एग्जीबिशन में आप अपनी फोटो लगाकर टिकट बना सकते हैं. ऐसा करने के पीछे की वजह के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, 'अकसर कोई महान पुरुष के निधन के बाद ही उसका टिकट जारी किया जाता है, लेकिन यह टिकट किसी भी व्यक्ति के की ओर से फोटो लगा कर जारी की जा सकेगी.
लोग इस टिकट को खरीद कर और दूसरों की तस्वीर लगाकर किसी को गिफ्ट कर सकते हैं. इस टिकट का मूल्य 350 रुपए रखा गया है और यह किसी भी डाक घर से आपको आसानी से प्राप्त हो सकता है.
बता दें कि जेएन पांडे स्कूल में डाकघर की ओर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 150 देशों की टिकटें प्रदर्शित की गई. साथ ही देश के कई लोगों की ओर से भी इस एग्जिबिशन में अपनी टिकटें लगाई गई हैं. जिसमें काफी लोगों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया. टिकटों में मां जगदम्बा और दीए कि तस्वीर भी दिखी.