ETV Bharat / state

Excellence Award Ceremony: राज्यपाल अनुसूइया उइके ने कहा-विधानसभा संचालन में विपक्ष भी है अहम

छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में बुधवार को उत्कृष्टता अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. Excellence Investiture Ceremony राज्यपाल अनुसूइया उइके ने कहा कि विधानसभा राज्य की सबसे बड़ी जनप्रतिनिधि सभा है. Anusuiya Uike at Excellence Investiture Ceremony यह एक ऐसा पवित्र सदन है, जहां से राज्य के विकास का रास्ता खुलता है. Opposition is also important इसलिए सभा के संचालन में पक्ष के साथ-साथ विपक्ष की भी भूमिका महत्वपूर्ण होती है.Excellence Award Ceremony

Excellence Investiture Ceremony
उत्कृष्टता अलंकरण समारोह
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 10:42 AM IST

रायपुर: उत्कृष्टता अलंकरण समारोह में पंचम विधानसभा में वर्ष-2021 के लिए उत्कृष्ट विधायक के रूप में संतराम नेताम, उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार के लिए यशवन्त धोटे, इलेक्ट्रानिक मीडिया में उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार पुरस्कार के लिए जुल्फिकार अली व कैमरामेन शशिकांत वर्मा को सम्मानित किया गया. राज्यपाल अनुसूइया उइके ने छत्तीसगढ़ विधान सभा में ई-बजट पेश करने और पेपरलेस की ओर बढ़ने जैसे कदमों की सराहना की. इस मौके पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्ष 2023 के कैलेंडर का भी विमोचन किया गया.Excellence Investiture Ceremony raipur


विचार अलग होते हुए भी किया सहयोग: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि कई विषयों पर पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने मतों में अलगाव होते हुए भी अपने विचारों के माध्यम से शासन को मार्गदर्शन दिया. इसी का परिणाम है कि शासन व्यवस्था को न केवल सुदृढ़ कर पाई बल्कि कई सुधार और जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल संचालन भी किया. सदस्यों ने दलीय प्रतिबद्धता से ऊपर उठकर जनआकांक्षाओं की पूर्ति के लिए सदन को लोक-कल्याण का केंद्र बना दिया.

CG Promotion News छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों की पदोन्नति, आरिफ बने आईजी

पुरस्कार से दायित्व भी बढ़ गया: पुरस्कृत विधायक और पत्रकारों को बधाई देते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "जिन विधायकों को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है उनके दायित्व सभा के प्रति और भी बढ़ गए हैं. उत्कृष्ट विधायक हमेशा सदन में सक्रिय रहे और जनसमस्याओं को प्रमुखता से सभा में उठाया. सामान्य कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि से शुरू कर सदन में अपनी उत्कृष्टता साबित करना सराहनीय है. इससे युवा विधायकों को सीखने की जरूरत है."Bhupesh Baghel at excellence award ceremony

समारोह में ये भी रहे उपस्थित: कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने की. अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए. वहीं मंत्रिमंडल के सदस्य, संसदीय सचिव, विधायकगण, निगम मंडल के अध्यक्ष, विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा आदि भी उपस्थित रहे.

रायपुर: उत्कृष्टता अलंकरण समारोह में पंचम विधानसभा में वर्ष-2021 के लिए उत्कृष्ट विधायक के रूप में संतराम नेताम, उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार के लिए यशवन्त धोटे, इलेक्ट्रानिक मीडिया में उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार पुरस्कार के लिए जुल्फिकार अली व कैमरामेन शशिकांत वर्मा को सम्मानित किया गया. राज्यपाल अनुसूइया उइके ने छत्तीसगढ़ विधान सभा में ई-बजट पेश करने और पेपरलेस की ओर बढ़ने जैसे कदमों की सराहना की. इस मौके पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्ष 2023 के कैलेंडर का भी विमोचन किया गया.Excellence Investiture Ceremony raipur


विचार अलग होते हुए भी किया सहयोग: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि कई विषयों पर पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने मतों में अलगाव होते हुए भी अपने विचारों के माध्यम से शासन को मार्गदर्शन दिया. इसी का परिणाम है कि शासन व्यवस्था को न केवल सुदृढ़ कर पाई बल्कि कई सुधार और जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल संचालन भी किया. सदस्यों ने दलीय प्रतिबद्धता से ऊपर उठकर जनआकांक्षाओं की पूर्ति के लिए सदन को लोक-कल्याण का केंद्र बना दिया.

CG Promotion News छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों की पदोन्नति, आरिफ बने आईजी

पुरस्कार से दायित्व भी बढ़ गया: पुरस्कृत विधायक और पत्रकारों को बधाई देते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "जिन विधायकों को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है उनके दायित्व सभा के प्रति और भी बढ़ गए हैं. उत्कृष्ट विधायक हमेशा सदन में सक्रिय रहे और जनसमस्याओं को प्रमुखता से सभा में उठाया. सामान्य कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि से शुरू कर सदन में अपनी उत्कृष्टता साबित करना सराहनीय है. इससे युवा विधायकों को सीखने की जरूरत है."Bhupesh Baghel at excellence award ceremony

समारोह में ये भी रहे उपस्थित: कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने की. अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए. वहीं मंत्रिमंडल के सदस्य, संसदीय सचिव, विधायकगण, निगम मंडल के अध्यक्ष, विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा आदि भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.