रायपुर: छत्तीसगढ़ में हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का आयोजन हुआ. हजारों की संख्या में लोग मैच देखने स्टेडियम पहुंचे. मैच देखने आने वाले लोगों ने कोरोना गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उठाई थी. अंदाजा लगाया जा रहा था इससे कोरोना संक्रमण फैल सकता था. जिसका डर था वही हुआ, पिछले 7 दिनों में छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि निश्चित रूप से रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज जैसे आयोजनों से बचना चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जब टूर्नामेंट की अनुमति दी गई, तब संक्रमण की दर काफी कम थी, संक्रमण दर बढ़ने की उम्मीद नहीं थी. कई मैच में स्टेडियम खाली रहे. दर्शकों की आधी संख्या की इजाजत भी थी लेकिन ऐसे आयोजनों से बचना चाहिए. सिंहदेव ने कहा कि लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया. कभी-कभी कठिन हो जाता है उत्साह को रोकना.
सावधान ! कोरोना मामले में टॉप 5 में छत्तीसगढ़
इन जिलों में ज्यादा केसेस
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. राज्य में 5 से 6 जिले ऐसे हैं, जहां ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, धमतरी, राजनांदगांव, कोरिया और जशपुर में ये वो जिले हैं जहां कोरोना के केस ज्यादा हैं. बस्तर वाले क्षेत्र में कोरोना केस कम होने पर हेल्थ मिनिस्टर संतुष्ट थे लेकिन बीजापुर पर नजर रखने की बात कही है. सिंहदेव ने महाराष्ट्र में बढ़ते केस को लेकर भी चिंता जताई है.
Corona: छग में स्थिति 'खतरनाक', इन जिलों में जाने से बचें
महाराष्ट्र से आया कोरोना: सिंहदेव
सिंहदेव ने कहा कि होली सार्वजनिक रूप से न मनाएं. होली में कई माध्यम से कोरोना संक्रमण फैल सकता है इसलिए कोई आयोजन नहीं होना चाहिए. सबसे ज्यादा संक्रमण छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र से आया है. रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव इसका उदाहरण हैं. सिंहदेव ने कहा कि उन्हें भी संक्रमण ट्रैवेल करने से आया था.