रायपुर: लॉकडाउन के कारण जरूरतमंदों तक भोजन और राशन पहुचाने के लिए ETV भारत हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों तक मदद पहुंचा रहा है. वहीं लगातार NGO के माध्यम से सहायता पहुंचाने का काम भी कर रहा है. इस कड़ी में राजधानी से 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जरौद उमरिया गांव के 30 परिवारों को आनंदमार्ग यूनिवर्सल टीम की मदद से राशन पहुंचाने का काम किया गया.
यूनिवर्सल रिलीफ टीम की ओर से मदद
लगातार पिछले 5 दिनों से आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम की ओर से लोगों तक भोजन और राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी से 30 किलोमीटर दूर जरौद उमरिया गांव में भी 30 परिवारों तक राशन पहुंचाया गया. बात दें लॉकडाउन के बाद से ही बहुत से लोगो को भोजन नहीं मिल पा रहा था, जिसे देखते हुए ETV भारत ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों तक मदद पहुंचाने का जिम्मा उठाया.
ETV भारत की अपील
ETV भारत आपसे भी अपील करता है कि अपने आस-पास जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने में मदद करें. साथ ही जो लोग इस मुहिम में जुड़ना चाहते हैं और सहयोग करना चाहते हैं वह भी हमारे दिए गए हेल्पलाइन नंबर 9669006767, 9098126085 पर संपर्क करें.