आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - PM मोदी UP में 6250 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को यूपी में 6250 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री झांसी में 400 करोड़ रुपये की टैंक रोधी मिसाइलों से जुड़ी पहली परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
2 - स्वच्छ सर्वेक्षण के विजेताओं को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति
मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण में 4320 शहरों-नगरों को शामिल किया है. इस बार पुरस्कार का निर्धारण लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
छत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरें
भूपेश बघेल ने हटकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की, मांगी प्रदेश के लिए खुशहाली
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खारून नदी में कार्तिक स्नान करने के बाद ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
पीएल पुनिया का छत्तीसगढ़ दौरा, कार्यकर्ताओं और नेताओं से करेंगे मुलाकात
ढाई-ढाई साल के फॉर्मूला विवाद और सीएम बघेल के दिल्ली दौरे के बाद पीएल पुनिया (PL Punia) पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - मोदी का भगोड़े आर्थिक अपराधियों को संदेश; देश लौट आएं, कोई और चारा नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार 'हाई-प्रोफाइल' भगोड़े आर्थिक अपराधियों को स्वदेश लाने के लिए सभी तरीकों का इस्तेमाल कर रही है और उनके सामने देश लौटने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है. पढ़ें पूरी खबर.
2 - यूपी चुनाव 2022: भाजपा की अहम बैठक, नड्डा, शाह और राजनाथ को मिली यह जिम्मेदारी
यूपी विधानसभा चुनाव (up assembly elections) को लेकर दिल्ली में भाजपा की आज एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई. उम्मीदवारों को टिकट बांटे जाने पर भी बातचीत की गई. सूत्रों की मानें तो चुनाव प्रचार को लेकर भी इस बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा की गई. इस बैठक के बारे में एक रिपोर्ट.
3 - बिहार में जज के चैंबर में घुसकर थानेदार ने की मारपीट
बिहार के झंझारपुर सिविल कोर्ट में (Jhanjharpur Civil Court) गुरुवार को पुलिस अधिकारियों का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. घोघरडीहा थाना के एसएचओ और एएसआई ने एडीजे अविनाश कुमार के चेंबर में घुसकर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
4 - Paytm की लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को लगा झटका, पहले दिन ही 27% गिरा शेयर
देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली पेटीएम (paytm) के शेयर्स आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो गए. हालांकि, कंपनी का शेयर मार्केट डेब्यू कमजोर रहा. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर लिस्टिंग के बाद शुरुआती कारोबार में 27 फीसदी की गिरावट देखी गई. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर.
5 - विपरीत धर्मों के बालिग को अपनी पसंद का जीवन साथी चुनने का संवैधानिक अधिकार: इलाहाबाद हाई कोर्ट
समान नागरिक संहिता पर केंद्र सरकार को विचार करने का इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि बालिग को अपनी पसंद का जीवन साथी चुनने का संवैधानिक अधिकार है. शादी के लिए सरकार, परिवार और समाज की अनुमति की जरूरत नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.
6 - सलमान खुर्शीद, चिदंबरम, दिग्विजय और कंगना के खिलाफ कोर्ट में होगी सुनवाई
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह और कंगना रनौत के खिलाफ धनबाद कोर्ट में हुए केस को अदालत ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. कोर्ट ने दोनों मामले की सुनवाई के लिए अगल-अलग तारीख दी है. पढ़ें पूरी खबर.
7 - नवाब मलिक ने SLC जारी कर वानखेड़े को मुस्लिम बताया, समीर-क्रांति ने सर्टिफिकेट जारी कर अपने को बताया हिंदू
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के बीच कागजों को पेश करने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. मलिक ने जहां वानखेड़े का स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट पेश कर उन्हें मुस्लिम बताया है, वहीं दूसरी ओर समीर और उनकी पत्नी ने सर्टिफिकेट पेश कर अपने को हिंदू बताया. पढ़िए पूरी खबर.
8 - SC में परमबीर सिंह का जवाब- सांस लेने की इजाजत मिले तो गड्ढे से बाहर आ जाऊंगा
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह परमबीर सिंह की याचिका पर तभी सुनवाई करेगा जब वह अपना ठिकाना बताएगा. कोर्ट ने परमबीर सिंह के वकील से उसका ठिकाना बताने को कहा है. इस पूरे मामले पर परमबीर की ओर से अदालत में कहा गया, 'अगर मुझे सांस लेने की इजाजत मिले तो मैं गड्ढे से बाहर आ जाऊंगा.' पढ़ें पूरी खबर.
9 - प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं पर केस दर्ज
राज्य संपत्ति विभाग के ड्राइवर प्रशांत कुमार ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलाफ राजधानी के हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. प्रशांत कुमार ने नेताओं पर मारपीट के आरोप लगाये गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
10 - हैदरपोरा मुठभेड : अधिकारियों ने कब्र से निकाले दोनों शव, परिजनों को सौंपेंगे
हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए मोहम्मद अल्ताफ भट व मुदस्सिर गुल के शव कब्र खोदकर निकाले गए जो उनके परिवारों को सौंपे जाएंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर.
11- प्रकाश पर्व: गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति का बधाई संदेश
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है. इसके अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी प्रकाश पर्व की बधाई दी. राष्ट्रपति ने गुरु नानक देव के पदचिन्हों पर चलने और समाज में सद्भाव और एकता की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया. पढ़ें पूरी खबर.