सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा कर दी है. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को मिलाकर नया जिला बनाया जाएगा. कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा को प्रमाण पत्र मिलने के तीन घण्टे के भीतर ही खैरागढ़ को जिला बनाने के वायदे को सीएम ने पूरा किया. अब छत्तीसगढ़ का 33वां जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई होगा. मुख्यमंत्री ने साल्हेवारा को पूर्ण तहसील और जालबांधा को उप तहसील बनाने का भी किया ऐलान किया है. खैरागढ़ उपचुनाव में भारी जीत के बाद सीएम ने अपना वादा पूरा किया. सीएम बघेल के सवा तीन साल के कार्यकाल में अब तक पांच नए जिले बनाए गए हैं. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है.
Etv Bharat Breaking Live Updates: खैरागढ़ को जिला बनाने की सीएम ने की घोषणा - ईटीवी भारत ब्रेकिंग लाइव अपडेट
21:32 April 16
खैरागढ़ को जिला बनाने की सीएम ने की घोषणा
18:06 April 16
बालोद में पत्नी पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
बालोद में पत्नी पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर यह केस सुलझाया है. चाकू से हुए हमले में पत्नी के प्रेमी की मौत हुई थी.
16:53 April 16
बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पामेड इलाके से दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. सुरक्षाबलों की टीम ने एन्डरिपाल के जंगलों में नक्सलियों के स्मारक को ध्वस्त किया है.
15:34 April 16
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की यशोदा वर्मा जीतीं
खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने 20 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. 21वें राउंड की गिनती के बाद जीत का फैसला हुआ. बीजेपी के कोमल जंघेल को हार का सामना करना पड़ा
13:57 April 16
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने किया कांकेर बंद
कांकेर: सर्व पिछड़ा वर्ग समाज का आज एक दिवसीय कांकेर बंद है. 27 फीसदी आरक्षण समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बंदी का आह्वान किया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद को समर्थन दिया. शहर के सभी दुकानें बंद है.
13:40 April 16
बीजापुर: नक्सलियों पर हवाई हमले का लगाया आरोप
बीजापुर: नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी किया है. 14 और 15 अप्रैल की रात को कोट्टम,रासम, एराम,साकिलेर, मड़पा, दुलेड, कन्नेमरका, पोटेमनगुम और बोत्तम में रात को हवाई हमले का आरोप लगाया है. उस रात 1 से 2 बजे के बीच ड्रोन से बमबारी की गई है. 50 से ज्यादा बम गिराने का वादा किया है.
06:46 April 16
CG BREAKING NEWS:
रायगढ़: रायगढ़ विधायक प्रकाश नायके के पुत्र रितिक नायक सहित 5 से छह की संख्या में लोग थे. जिन्होंने रात लगभग 1 बजे त्रिनिटी होटल के सामने ट्रक को जबरन रोककर ड्राइवर से मारपीट की और ट्रक के अन्य चीजों को तोड़ा. घटना के तुरंत बाद ड्राइवर ने अपने ट्रक को छोड़कर तुरंत पास के थाने कोतरा रोड में आकर इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर जाकर, ड्राइवर के साथ ट्रक को थाने के पास ले आई. तभी कुछ ही देर बाद विधायक पुत्र व अन्य साथी थाने कैंपस के अंदर ही ड्राइवर से दोबारा मारपीट करना चालू कर दिया. वहीं एक आरक्षक लालजीत रठिया के साथ भी मारपीट की घटना की. गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली में आरोपी सभी युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
21:32 April 16
खैरागढ़ को जिला बनाने की सीएम ने की घोषणा
सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा कर दी है. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को मिलाकर नया जिला बनाया जाएगा. कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा को प्रमाण पत्र मिलने के तीन घण्टे के भीतर ही खैरागढ़ को जिला बनाने के वायदे को सीएम ने पूरा किया. अब छत्तीसगढ़ का 33वां जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई होगा. मुख्यमंत्री ने साल्हेवारा को पूर्ण तहसील और जालबांधा को उप तहसील बनाने का भी किया ऐलान किया है. खैरागढ़ उपचुनाव में भारी जीत के बाद सीएम ने अपना वादा पूरा किया. सीएम बघेल के सवा तीन साल के कार्यकाल में अब तक पांच नए जिले बनाए गए हैं. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है.
18:06 April 16
बालोद में पत्नी पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
बालोद में पत्नी पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर यह केस सुलझाया है. चाकू से हुए हमले में पत्नी के प्रेमी की मौत हुई थी.
16:53 April 16
बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पामेड इलाके से दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. सुरक्षाबलों की टीम ने एन्डरिपाल के जंगलों में नक्सलियों के स्मारक को ध्वस्त किया है.
15:34 April 16
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की यशोदा वर्मा जीतीं
खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने 20 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. 21वें राउंड की गिनती के बाद जीत का फैसला हुआ. बीजेपी के कोमल जंघेल को हार का सामना करना पड़ा
13:57 April 16
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने किया कांकेर बंद
कांकेर: सर्व पिछड़ा वर्ग समाज का आज एक दिवसीय कांकेर बंद है. 27 फीसदी आरक्षण समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बंदी का आह्वान किया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद को समर्थन दिया. शहर के सभी दुकानें बंद है.
13:40 April 16
बीजापुर: नक्सलियों पर हवाई हमले का लगाया आरोप
बीजापुर: नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी किया है. 14 और 15 अप्रैल की रात को कोट्टम,रासम, एराम,साकिलेर, मड़पा, दुलेड, कन्नेमरका, पोटेमनगुम और बोत्तम में रात को हवाई हमले का आरोप लगाया है. उस रात 1 से 2 बजे के बीच ड्रोन से बमबारी की गई है. 50 से ज्यादा बम गिराने का वादा किया है.
06:46 April 16
CG BREAKING NEWS:
रायगढ़: रायगढ़ विधायक प्रकाश नायके के पुत्र रितिक नायक सहित 5 से छह की संख्या में लोग थे. जिन्होंने रात लगभग 1 बजे त्रिनिटी होटल के सामने ट्रक को जबरन रोककर ड्राइवर से मारपीट की और ट्रक के अन्य चीजों को तोड़ा. घटना के तुरंत बाद ड्राइवर ने अपने ट्रक को छोड़कर तुरंत पास के थाने कोतरा रोड में आकर इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर जाकर, ड्राइवर के साथ ट्रक को थाने के पास ले आई. तभी कुछ ही देर बाद विधायक पुत्र व अन्य साथी थाने कैंपस के अंदर ही ड्राइवर से दोबारा मारपीट करना चालू कर दिया. वहीं एक आरक्षक लालजीत रठिया के साथ भी मारपीट की घटना की. गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली में आरोपी सभी युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.