बालाघाट: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे बहेला थाना क्षेत्र के कोसमदेही के जंगलों में सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि, नक्सलियों की संख्या 10-15 थी. इस मुठभेड़ में सौ से ज्यादा राउंड फायरिंग दोनों ओर की गई.
हालांकि इस मुठभेड़ में नक्सली घने जंगलों का फायदा उठा कर भाग निकले. इस मुठभेड़ में एक नक्सली के घायल होने की भी सूचना है. पुलिस के आला अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन एसपी अभिषेक तिवारी ने पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की पुष्टि की है.
हॉक फोर्स की संयुक्त टीम ने नक्सलियों द्वारा कैंप लगाकर उपयोग की जा रही दैनिक उपयोग की सामग्री भी जब्त की है. एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि, पुलिस के आला अधिकारियों को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि, नक्सलियों के द्वारा कोसम देही के जंगल में कैंप चलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर राजनांदगांव पुलिस और बालाघाट पुलिस के द्वारा एक संयुक्त टीम जंगल में रवाना की गई, जहां पुलिस टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई.
जानकारी के अनुसार पहले फायरिंग नक्सलियों की ओर से की गई थी, इसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस टीम के द्वारा नक्सलियों पर फायरिंग की गई. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि, इस घटना के बाद नक्सल प्रभावित थाना चौकियों को अलर्ट पर रखते हुए सर्चिंग टीम रवाना कर दी गई है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा एरिया डोमिनेशन सर्चिंग जंगलों में किया जा रहा है.