रायपुर: शिक्षित बेरोजगार महिलाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है. रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. प्लेसमेंट कैंप में महिला ऑपरेटरों के लिए 200 से अधिक पदों पर भर्तियां 7 मार्च को की जाएगी. रोजगार केंद्र की तरफ से ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार शिक्षित महिलाओं से इस कैंप में शामिल होने की अपील कर रहा है.
यह भी पढ़ें: रायपुर में गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट: इशक इकबाल ने जीता मेंस सिंगल खिताब
प्राइवेट सेक्टर में 200 से अधिक पदों पर भर्तियां
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र प्रभारी ने बताया कि, ट्री एचआर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई द्वारा भारत के एफआईएच लिमिटेड के लिए महिला ऑपरेटरों के 200 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. महिला ऑपरेटरों के लिए 10वीं और 12वीं आईटीआई और डिप्लोमा डिग्री पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही 18 साल से 30 साल की महिलाओं उम्मीदवारों की इन पदों पर भर्तियां की जाएगी. प्रभारी ने बताया कि चयन होने वाली महिलाओं को 13,107 रुपए प्रतिमाह की दर से वेतन दिया जाएगा. महिलाओं का कार्यक्षेत्र श्रीपेरूम्बदूर (चेन्नई) और श्री सिटी डाटा (आंध्र प्रदेश) में होगा.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए महिलाएं 7 मार्च को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में पहुंचकर आवेदन कर सकती है. उसके बाद इंटरव्यू होगा. इस दौरान उम्मीदवारों को अपने एजुकेशनल डॉक्यूमेंट लाना अनिवार्य है.