रायपुरः हैदराबाद से रांची जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में सवार एक यात्री महेंद्र रवानी की तबीयत अचानक बिगड़ने से लैंडिंग करवानी पड़ी.
47 वर्षीय रवानी को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी उसके शरीर से पसीना निकलने लगा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने नजदीकी एयरपोर्ट पर डॉक्टर की व्यवस्था करने के लिए आग्रह किया. इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट पर तत्काल इलाज की व्यवस्था की गई.
पीलिया की बीमारी से ग्रसित था व्यक्ति
एयरपोर्ट चिकित्सा दल के डॉ डीएस परिहार ने विमानतल चिकित्सा इकाई में उन्हें प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी. इसके बाद उसे अस्पताल को रेफर कर दिया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति पीलिया की बीमारी से ग्रसित था और इलाज कराने के लिए रांची जा रहा था.